ISRO चीफ एस.सोमनाथ को कैंसर!

DR. SOMNATH -

Aditya-L1 की लॉन्चिंग वाले दिन इसरो चीफ डॉ. सोमनाथ को कैंसर डिटेक्ट हुआ था. लेकिन वे हारे नहीं। कीमोथैरेपी ली. दवाइंया अब भी चल रही हैं. मिशन भी पूरे हो रहे हैं.

ISRO Chief has Cancer: भारत के सूर्य मिशन आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के समय भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) एक प्रमुख डॉ. एस सोमनाथ (Dr. S. Somnath) कैंसर से जूझ रहे थे. एक इंटरव्यू में इसरो चीफ ने पुष्टि करते हुए कहा कि स्कैनिंग में कैंसर का पता चला था. चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च के दौरान भी कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्क्तें थीं. हालांकि उस समय तक कुछ भी स्पष्ट नहीं था. उन्होंने कहा कि आदित्य मिशन के दिन ही उन्हें इस बीमारी का पता चला था. इससे वे और उनका परिवार दोनों परेशान हो गए थे.

ISRO Chief Dr. Somnath suffering from cancer: इस खबर से उनके साथी वैज्ञानिक भी आहत थे. लेकिन उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण माहौल में खुद को संभाले रखा. परिवार और इसरो वैज्ञानिकों को संभाला। लॉन्चिंग के बाद उन्होंने पेट का स्कैन कराया। तब इसका पता चला था. लेकिन अधिक जांच और इलाज के लिए वो चन्नई गए. पता चला कि यह बीमारी उन्हें जेनेटिकली मिली है. उन्हें पेट का कैंसर हुआ था.

कुछ ही दिन बाद कैंसर की पुष्टि भी हो गई. इसके बाद सोमनाथ (Dr. S. Somnath) ने सर्जरी कराई। फिर उनकी कीमोथैरेपी चलती रही. सोमनाथ ने बताया कि पूरा परिवार सदमें में था. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है. ट्रीटमेंट हुआ और वो अब ठीक हैं. दवाइयां फ़िलहाल चल रही हैं. लेकिन इस दौरान उनके परिवार और साथियों ने बहुत सपोर्ट किया।

ठीक होने में समय लगेगा

इसरो चीफ सोमनाथ ने बताया कि उन्हें पता है कि इसके इलाज में काफी समय लगेगा। यह एक लंबी प्रक्रिया है. लेकिन यह जंग मैं लडूंगा। काफी ज्यादा रिकवरी हो गई है. मैं सिर्फ चार दिन अस्पताल में था. फिर अपना काम पूरा किया। बिना किसी दर्द के मैं इसरो में पांचवें दिन से काम करने लगा था.

उन्होंने कहा कि लगातार मेडिकल चेकअप्स और स्कैन करवा रहा हूं. लेकिन अब मैं पूरी तरह से ठीक हो चुका हूं. अपना काम और इसरो मिशन लॉन्च को पूरा करने पर मेरा ध्यान है. इसरो आगे के सारे मिशन पूरा करके ही दम लूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *