Israel-Iran War : इजराइल ने 25 दिन बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान पर बड़ा हमला किया है। ईरान के कई शहरों में धमाके हुए हैं। हालांकि ईरानी मीडिया ने कहा है कि ये हमले परमाणु संयंत्रों या परमाणु ठिकानों पर नहीं किए गए हैं। सिर्फ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। ईरान ने 1 अक्टूबर को इजराइल पर करीब 180 मिसाइलें दागी थीं। इसके बाद इजराइल ने कहा था कि ईरान को इस हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी और अब इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की है। ईरानी मीडिया के मुताबिक एयर डिफेंस सिस्टम ने ज्यादातर मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया।
तेहरान ने ईरान कुछ दिनों पहले किया था हमला। Israel-Iran War
इजराइल के हमलों पर अमेरिकी व्हाइट हाउस का कहना है कि ईरान में सैन्य ठिकानों पर इजराइल के हमले आत्मरक्षा में किए गए हैं। इस महीने की शुरुआत में तेहरान ने ईरान पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया था। इसके जवाब में इजराइल ने हमला किया है। वहीं, इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सेवेट ने कहा कि सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हमले आत्मरक्षा में और 1 अक्टूबर को इजरायल पर ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में किए गए थे।
इजरायल ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
इजरायल ने ईरान के कई शहरों पर हमला किया है। यह हमला तेहरान समेत ईरान के दूसरे शहरों में स्थित सैन्य ठिकानों पर किया गया है। ईरानी मीडिया ने हमले की पुष्टि की है और कहा है कि हमले में परमाणु ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है। सिर्फ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। तेहरान में जोरदार धमाके सुने गए हैं। इजरायल ने एक साथ कई ठिकानों पर हमला किया है। इजरायल के डिफेंस फोर्स ने हमले की पुष्टि की है और कहा है कि इजरायल की सेना महीनों से इजरायल के खिलाफ ईरान के लगातार हमलों के जवाब में ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला कर रही है।
ईरान 7 अक्टूबर से हमला कर रहा है। Israel-Iran War
इजरायल ने कहा है कि ईरान और उसके लोग 7 अक्टूबर से लगातार इजरायल पर हमला कर रहे हैं। इसलिए इजरायल को भी जवाब देने का हक है। अभी, इजरायल रक्षा बल ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहे हैं, जो ईरानी शासन द्वारा इजरायल राज्य के खिलाफ महीनों से किए जा रहे लगातार हमलों के जवाब में है। ईरान में शासन और क्षेत्र में उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से लगातार सात मोर्चों पर इजरायल पर हमला कर रहे हैं, जिसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं।
इजरायल को जवाब देने का अधिकार है। Israel-Iran War
आपको बता दें इजरायल राज्य को भी जवाब देने का अधिकार और कर्तव्य है। हमारी रक्षा करने की और आक्रमण क्षमताएं पूरी तरह से सक्रिय हैं। हम इजरायल राज्य और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा, करेंगे। जनरल स्टाफ के प्रमुख, LTG हर्ज़ी हलेवी, वर्तमान में इजरायल वायु सेना के मेजर जनरल तोमर बार के साथ कैंप राबिन इजरायल वायु सेना के भूमिगत कमांड सेंटर से ईरान पर हमले को लीड कर रहे हैं।