Israel vs Palestine war news: मंगलवार (24 अक्टूबर) की आधी रात के बाद इजरायली सेनाओं ने बताया कि उन्होंने एक सुरंग का पता लगाया है, जिससे हमास समुद्र के रास्ते इजराइल में घुसपैठ कर सकता है। समुद्री सुरंग से संकेत मिले हैं कि हमास ने इजराइल पर हमला करने के लिए खतरनाक नए तरीके तैयार किए हैं। गाजा सैनिक पट्टी में हमास ने मीलों लंबी सुरंगें बनाई हैं। एक वोटेल अमेरिकी अधिकारी ने इन्हें मिनिएचर शहर कहा है। सैनिक विशेषज्ञों का कहना है, 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल द्वारा गाजा पर जमीनी हमले में देरी का एक कारण सुरंगें हो सकती हैं।
Israel vs Hamash war news: समुद्र तट पर फैली गाजा पट्टी में जमीनी सुरंगों, कमरों और वाहनों के लिए सड़कें भी हैं। विश्वास किया जाता है, हमास ने यहां हथियार और लड़ाके छिपा रखे हैं। भूमिगत चैम्बरों में कमांडर सेंटर बने हैं। बड़े जमीनी हमले में हिस्सा लेने वाली इजराइली फौजों के लिए सबसे मुश्किल चुनौती सुरंगें पेश करेंगी। अमेरिकी सैनिक कमांड के पूर्व लीडर जनरल जोसफ वोटेल कहते हैं, हमें कोई संदेह नहीं हैं कि वहां खूनी लड़ाई होगी। वे एक इंटरव्यू में इराक के मोसुल शहर के संघर्ष के अंतिम दिनों को याद करते हैं। उन्होंने बताया, हमारे इराकी सैनिकों ने बुलडोजरों का इस्तेमाल करके आईएसआईएस के लड़ाकों का सफाया किया था।
पिछले कई वर्षों से सुरंगें गाजा के जीवन का हिस्सा हैं। 2007 में गाजा पर हमास का नियंत्रण होने के बाद इनकी संख्या कई गुना बढ़ी है। इजराइल की सख्त नाकाबंदी के बाद फिलिस्तीनियों ने फूड, जरूरी सामान और हथियार लाने के लिए सैकड़ों टनल बनाई हैं।
इजराइली मिलिटरी के अनुसार एक टनल पर 25 करोड़ रुपए तक खर्च होने का अनुमान है। कांक्रीट और लोहे से बनी सुरंगों में घायल लड़ाकों का इलाज करने के लिए अलग मेडिकल कमरे हैं। कुछ सुरंगें जमीन के 130 फीट नीचे हैं। इनमें लोग महीनों छिपे रह सकते हैं। इजराइल में लोग टनल सिस्टम को लोअर गाजा या मेट्रो कहते हैं। हमास की कैद से 17 दिन बाद रिहा 85 वर्षीय महिला योचेव्ड लिफशिट्ज ने पत्रकारों को बताया, हमास उग्रवादी उसे गीले भूमिगत गलियारों से एक बड़े हॉल में ले गए थे। वहां 25 बंधक रखे गए थे।
इजराइल की सीमा पर लेबनानी लड़ाकू गुट हिजबुल्ला की टनल देखने वाले जनरल वोटेल के अनुसार टनलों को महज जमीन में खोदे गए गड्ढे न समझा जाए। इनमें आर्किटेक्चर की झलक मिलती है। ये कमरे से जुड़ी हैं और सतह पर हुए हमले झेल सकती हैं। इजराइल की बार- लान यूनिवर्सिटी में जियोलॉजी के प्रोफेसर जोएल रौस्किन बताते हैं, हमास ने मिस्र की सीमा पर मकानों और अन्य निर्माणों में टनलों के दरवाजे छिपा रखे हैं। दस साल पहले मिस्र ने अपनी सीमा पर कुछ टनलों को नष्ट कर दिया था। टनलों के कई नेटवर्क उत्तरी सिनाई, मिस्र में हैं। मिस्र सरकार ने इजराइली शोधकर्ताओं या सरकारी अधिकारियों को उस इलाके में जाने की इजाजत नहीं दी है।
भविष्य के लिए खतरनाक ट्रेंड हैं समुद्री सुरंगें
14 अक्टूबर को हमास ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें लड़ाकों का एक ग्रुप सुरंगों से निकलकर इजराइली टैंकों पर नकली हमला करता दिखाया गया है। हमास लड़ाके टैंकों से इजराइली सैनिकों को निकालकर उन्हें सुरंगों में घसीट ले जाते हैं। वीडियो के अंत में कहा गया है, गाजा में तुम्हारे साथ ऐसा ही होगा। रोचमैन यूनिवर्सिटी, इजराइल में सुरंग युद्ध के विशेषज्ञ डाफने रिचमंड बराक कहती हैं, शायद ही कोई जानता होगा कि हमास ने कितने मील लंबी सुरंगें बनाई हैं। कुछ टनल मशीनों से खोदी गई हैं। लेकिन, इजराइल पर हमले के लिए कुछ सुरंगों को हाथ से बनाया गया है ताकि किसी को पता न लगे। बराक का कहना है, समुद्री टनल भविष्य के लिए खतरनाक ट्रेंड का संकेत देती हैं। 2018 में इजराइल ने समुद्र में कई मीटर तक फैली एक सुरंग को नष्ट किया था।