पाकिस्तानी नेता ने क़तर में हमास चीफ से मुलाकात कर कश्मीर का मुद्दा उठाया, तुर्किये एयरबेस में प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी सैनिकों को घेरा।
Israel Hamas War: बीते कुछ दिनों से Israel और Hamas के बिच संघर्ष जारी है और इसी बिच पाकिस्तान की पॉलिटिकल पार्टी जमात ए उलेमा ए इस्लाम के हेड Fazal-ur-Rehman ने हमास के कई नेताओं से क़तर में मुलाकात की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फजलुर रहमान ने हमास चीफ से भी मुलाकात की है.
पाकिस्तानी अखबार डॉन में प्रकाशित ख़बरों के मुताबिक रहमान (Fazal-ur-Rehman) हमास के पूर्व चीफ खालिद मशाल (Khalid Mashaal) से भी मिले और इस मुलाकात में उन्होंने फिलस्तीन के अलावा कश्मीर के मुद्दे पर भी बातचीत की. इस मुलाकात के बाद Hamas के पूर्व चीफ खालिद मशाल (Khalid Mashaal) ने कहा जो देश मानवाधिकार की बात करता है वो भी हथियारों से भरा जहाज इजराइल भेज रहा है. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कश्मीर का जिक्र किया और फिलिस्तीन और कश्मीर के मुद्दे को मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के लिए इम्तिहान बताया।
तुर्किये में अमेरिकी एयरबेस में घुसे प्रदर्शनकारी
इजराइल और हमास के बिच जंग जारी है और इसी को लेकर तुर्किये में इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. तुर्किये के अडाना प्रान्त में अमेरिकी एयरबेस है जहाँ इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी एयरबेस में घुस गए. यहाँ अमेरिकी सेना मौजूद थे. भारी संख्यां में आए प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने टीयर गैस और वाटर कैनन का इस्तमाल किया। दो देशो के बिच जारी इस जंग में तुर्किये इजराइल का विरोध कर रहा है तो वहीँ अमेरिका शुरू से ही Israel का खुलकर समर्थन कर रहा है.
इसके पहले भी अमेरिका के ऑकलैंड पोर्ट पर इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अमेरिका के शिप का रास्ता रोक दिया था. इस शिप में इजराइल को दिए जाने वाले हथियार थे ऐसा उनका कहना था. प्रदर्शनकारी इस शिप के ऊपर चढ़ गए. प्रदर्शनकारियों ने कहा की उन्हें ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है की इस शिप में हथियार हैं जो कि इजराइल को दिए जायेंगे। ये लोग प्रदर्शन के दौरान ‘फ्री फिलिस्तान’ का नारा लगा रहे थे.
तीसरी बार गाजा में इंटरनेट सेवा ठप
इधर Israel गाजा में हमास के ठिकानो पर लगातार हमला कर रहा है और उनके ठिकानो को नष्ट कर रहा है.इज़राइली सेना ने सोमवार को बताया कि उसने रातभर गाजा में अस्पतालों के आसपास तेज बमबारी की है. इस पुरे बमबारी के दौरान इंटरनेट सेवा पूरी तरह ठप रही. अभी तक जंग शुरू होने से लेकर अबतक तीन बार इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद रही है.
अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में तैनात की परमाणु पनडुब्बी
वहीं, अमेरका अब पूरी तरह से मिडिल ईस्ट में एक्टिव दिख रहा है. अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में कमांड को परमाणु पनडुब्बी पर भेजा है. ओहायो क्लास सबरीन में परमाणु हथियार भी लगे हैं. मिडिल ईस्ट में भुमध्य सागर, रेड सी,पार्शियल गल्फ और ओमान की खाड़ी में अमेरिका के कमांड हैं. हालाँकि अभीतक अमेरिकी सेना ने ये नहीं बताया है कि उन्होंने न्यूक्लियर को कहाँ पर तैनात किया है.