Israel-Hamas War:इजराइल ने गाजा पर हमला किया,112 लोगों की मौत!

Israel-Hamas War:हमास और इजराइल के बीच चल रहा युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.इजराइल ने गाजा में हमला किया जिसमे बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों की मौत हो गयी.ये हमला तब किया गया जब लोग राहत सामग्री के अंदर मिल रहा खाद्यान लेने गए थे.न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के हवाले से मरने वाले फिलिस्तीनिओं की कुल संख्या 112 है वहीँ घायलों की संख्या 760 बताई जा रही है.

लोगों के माथे पर गोली लगी– एक चश्मदीद ने बताया कि राहत सामग्री लिए एक ट्रक अल नाबुल्सी पहुंचा और लोगों ने उसे घेरना शुरू कर दिया।उसी के बगल में इजराइली सेना का टैंक और सैनिक खड़े थे.लोग उधर भी बढ़ने लगे तो उनपर फायरिंग कर दी गयी.ज्यादातर मरने वाले लोगों के माथे पर गोली लगी है.

सेना ने कहा लोगों ने सामान लूटना शुरू कर दिया था -सेना का कहना है कि ज्यादातर लोग राहत सामग्री लूट रहे थे और हमारी तरफ बढ़ रहे थे जिससे हमे लगा कि वो खतरनाक हो सकते हैं इसलिए हमला किया गया.

30 हज़ार फिलिस्तीनियों की मौत- घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए जिन गाड़ियों से राहत सामग्री ले जाई गयी उनका ही इस्तेमाल किया गया इसके आलावा गधागाड़ी का इस्तेमाल भी हुआ क्योंकि हमलों की वजह से बड़ी संख्या में स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर असर पड़ा है.24 अस्पताल और 123 एम्बुलेंस अभी तक हमलों में तबाह हो चुके हैं.30 हज़ार से ज्यादा फिलिस्तीनी अभी तक इन हमलों में मारे जा चुके हैं.UN का कहना है कि गाजा में 22 लाख लोग भुखमरी की कगार पर हैं.

अल अक्सा फ्लड के बदले स्वॉर्ड्स ऑफ़ आयरन- हमास ने इजराइल पर सबसे पहले हमला किया था और इसको मिशन ‘अल अक्सा फ्लड’ नाम दिया था. बदले में इजराइल ने हमास पर हमला किया और नाम दिया ‘स्वॉर्ड्स ऑफ़ आयरन’तबसे लगातार हमले हो रहे हैं और कई निर्दोषों की जान जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *