Site icon SHABD SANCHI

Israel Gaza Conflict : ट्रंप की गाज़ा युद्ध शांति योजना से नेतन्याहू सहमत, बोले- हमास नहीं माना तो…

WASHINGTON, DC - SEPTEMBER 29: U.S. President Donald Trump (L) greets Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu as he arrives at the White House on September 29, 2025 in Washington, DC. In what will be their fourth meeting in Washington, U.S. President Doanld Trump and Netanyahu are expected to discuss the latest U.S. backed plans to end the war in Gaza and free the remaining hostages held by Hamas. (Photo by Alex Wong/Getty Images)

Israel Gaza Conflict : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए तैयार की गई अमेरिकी रूपरेखा पर “बहुत, बहुत करीब” सहमति बन रही है। ट्रम्प ने बताया कि यदि हमास प्रस्ताव स्वीकार कर ले तो बचे हुए सभी बंधकों की रिहाई 72 घंटे के भीतर हो सकती है।

ट्रंप ने बनाई गाज़ा युद्ध शांति योजना 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद गाजा में शांति समझौते की अपनी योजना सामने रखी। उन्होंने कहा कि अगर यह योजना विफल हो जाती है तो हमास को नष्ट करने के लिए इजराइल को अमेरिका का पूरा समर्थन प्राप्त होगा। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, “मुझे लगता है कि हम बहुत करीब हैं।” लेकिन अगर हमास इस योजना पर सहमत नहीं होता है, तो इजराइल अपना अभियान जारी रख सकता है। उसे जो करना होगा, उसके लिए हमारा पूरा समर्थन होगा।”

क्या है ट्रंप की शांति योजना?

डोनाल्ड ट्रम्प ने योजना के मुख्य बिंदों का उल्लेख करते हुए कहा कि अरब और मुस्लिम देशों की प्रतिबद्धता से गाजा का सैनिकीकरण समाप्त किया जाएगा और हमास व अन्य आतंकवादी समूहों की सैन्य क्षमताएं निष्क्रिय की जाएंगी। उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय “बोर्ड ऑफ पीस” के गठन का प्रस्ताव रखा, जिसका नेतृत्व वे स्वयं और अन्य देश करेंगे। पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर का नाम भी इसमें जुड़ने वाले के रूप में लिया गया।

ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम शांति के लिए एक समझौता करेंगे। अगर हमास इस समझौते को अस्वीकार कर देता है तो फिर एकमात्र विकल्प ही बचेगा। ” ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया कि व्हाइट हाउस के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, उनके दामाद जेरेड कुशनर, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूसी विल्स इस प्रक्रिया में करीब से शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और अन्य प्रमुख सदस्यों के साथ मिलकर गाजा के लिए शांति बोर्ड बनाएंगे।

इजराइल के साथ है अमेरिका – ट्रंप 

ट्रम्प ने कहा कि अगर हमास समझौते को ठुकरा दे तो इजराइल को “हमास के खतरे को खत्म करने” के लिए अमेरिकी का पूरा समर्थन प्राप्त होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि हमास सकारात्मक जवाब देगा। ट्रम्प ने साथ ही ईरान, व्यापार और अब्राहम समझौतों जैसे बड़े क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होने का हवाला दिया और शांति के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।

नेतन्याहू ने की ट्रंप की तारीफ 

वहीं नेतन्याहू ने ट्रम्प की तारीफ करते हुए कहा, “मैं आपके प्रस्ताव का समर्थन करता हूं,” और यह दोहराया कि योजना हमारी युद्ध लक्ष्यों को हासिल करेगी और गाजा को फिर किसी तरह के खतरे से मुक्त करेगी। उन्होंने साफ कहा कि वे फिलिस्तीनी राज्य के खिलाफ अपनी स्थिति पर दृढ़ हैं और कहा कि अगर हमास सौदा स्वीकार नहीं करती तो इजराइल “खुद” कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि तरीका आसाना हो या कठीन लेकिन काम पूरा होगा।

यह भी पढ़े : Prashant Kishor PC : बिहार में प्रशांत किशोर के खुलासे से मचा हड़कंप, इस मंत्री पर लगाया हत्या का आरोप

Exit mobile version