Israel Hezbollah War : इस हफ़्ते लेबनान में हज़ारों पेजर और रेडियो सेट फटने के बाद इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच टकराव हुआ है। गुरुवार और शुक्रवार को इसराइल और हिज़्बुल्लाह ने करीब एक साल से चल रहे युद्ध में सबसे बड़े हवाई हमले किए।
100 हिज़्बुल्लाह रॉकेट लॉन्चर नष्ट
इसराइली सेना ने कहा है कि रात में कई हमलों में हिज़्बुल्लाह के एक हज़ार बैरल वाले करीब 100 रॉकेट लॉन्चर नष्ट कर दिए गए हैं. इनका इस्तेमाल इसराइल पर हमला करने के लिए किया जा रहा था. इसराइली हमले में दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के शस्त्रागार के भी नष्ट होने की खबर है. इसराइली विमानों ने बेरूत पर भी हमला किया है. इसराइल ने ये हमले गुरुवार को हिज़्बुल्लाह के हमले में अपने दो सैनिकों के मारे जाने और नौ के घायल होने के बाद किए हैं।
हिज़्बुल्लाह ने भी जवाबी कार्रवाई की। Israel Hezbollah War
संचार उपकरणों में विस्फोट में 37 लोगों के मारे जाने और करीब 3,500 के घायल होने के बाद हिज़्बुल्लाह ने इसराइल के उत्तरी हिस्से और कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर हमला किया है. हिजबुल्लाह ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी लेबनान में 140 रॉकेट दागे, जबकि गोलान हाइट्स में इजरायली ठिकानों पर 120 मिसाइलें दागी गईं।
हिजबुल्लाह की मिसाइलें हवा में ही नष्ट हो गईं।
इजरायली सेना ने कहा है कि हिजबुल्लाह की अधिकांश मिसाइलें और रॉकेट आसमान में ही नष्ट हो गए या फिर खाली जगह में गिर गए। इजरायल और हिजबुल्लाह ने अपने नुकसान का खुलासा नहीं किया है। इस बीच, पता चला है कि मंगलवार और बुधवार को लेबनान में जिन पेजर और रेडियो सेट में विस्फोट हुआ, उनमें निर्माण के समय उच्च क्षमता वाला विस्फोटक मिश्रण PETN लगा हुआ था। मामले की जांच अभी भी जारी है।
हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायली हमले जारी रहेंगे। Israel Hezbollah War
इस बीच, इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायली हमले जारी रहेंगे, जबकि अमेरिका ने कहा है कि अगर हिजबुल्लाह इजरायल पर अपने हमले बंद कर देता है, तो वह इजरायल से लेबनान में हमले बंद करने को कहेगा, लेकिन ब्रिटेन ने इजरायल और हिजबुल्लाह से तत्काल युद्धविराम करने को कहा है। संयुक्त राष्ट्र ने भी तनाव बढ़ने पर चिंता व्यक्त की है तथा लड़ाई को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir : राजौरी से बाद अब बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, तीन जवान बलिदान,12 से अधिक घायल।