Israel Airstrike On Gaza Strip | इजराइल ने गाजा, सीरिया और लेबनान में किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, कई लोगों की मौत

Israel Airstrike On Gaza Strip News In Hindi: इजराइल ने 18 मार्च की सुबह गाजा पट्टी के हमास के ठिकानों पर, दर्जनों हवाई हमले किए, और कई आतंवड़ियों के मारे जाने का दावा भी किया है। इस बात की पुष्टि खुद इजराइली प्रधानमंत्री के दफ्तर ने भी की है, इसके साथ ही जनवरी माह में लागू हुआ युद्धविराम भी टूट गया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में 44 लोगों के मारे जाने की बात की है। इजराइल ने गाजा पट्टी में ही नहीं, बल्कि सीरिया और लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों में हवाई हमले किए हैं।

क्या कहा इजराइल के प्रधानमंत्री ऑफिस ने

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इन हवाई हमलों की पुष्टि करते हुए, हमास के विरुद्ध फिर से युद्ध की घोसणा कर दी है, उन्होंने अपने बयान में कहा है- प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने इजराइली रक्षाबलों को फिर से गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमले के आदेश दे दिए हैं, इजराइल की तरफ से यह फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि बार-बार वादा करने के बावजूद भी हमास इजराइली बंधकों को बार-बार रिहा करने तथा अमेरिकी और अन्य मध्यस्थों के प्रस्तावों को अस्वीकार करने के बाद लिया है।

आगे अपने बयान में कहा गया है, इजराइल अपनी सैन्यशक्ति को पुनः बढ़ाएगा और तेज हमला करेगा, लेकिन फिलहाल इजराइली रक्षा बल, निर्धारित किए गए हमास के ठिकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। जिसके पीछे का मुख्य उद्देश्य इजराइली बंधकों को हमास के चंगुल से छुड़ाना है।

लेबनान और सीरिया पर भी किए हवाई हमले

इजराइल ने गाजा पट्टी में ही नहीं, बल्कि सीरिया और लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों में हवाई हमले किए हैं। इजराइली सेना ने सीरिया के डेराप्रांत और दमिश्क स्थित सीरियाई राष्ट्रपति बशर-अल-असद समर्थक सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं और फिलिस्तानी इस्लामिक जिहाद के कमांड सेंटर को अपना निशाना बनाया है। सीरिया में हुए हमले में कम से कम दो लोगों की मृत्यु हो गई है और 19 लोग घायल हुए हैं, जबकि लेबनान में किए गए हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं। हालांकि लेबनान में हिजबुल्लाह के जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया है, उस स्थान को इजराइली सेना ने बताया नहीं है।

युद्धविराम समझौते का उल्लंघन

इन हमलों के साथ ही इजराइल द्वारा हिजबुल्लाह और हमास के सात जनवरी में हुआ युद्धविराम टूट गया और जनवरी महीने में ही हुए इस समझौते का उल्लंघन भी हो गया, हालांकि दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर युद्धविराम तोड़ने का आरोप लगाते रहें हैं। इन हमलों के बाद हमास ने इजराइल को चेताया है कि वह युद्धविराम का उल्लंघन ना करे और ये हमले बंधकों के भविष्य को खतरे में डाल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *