Ismail Haniyeh Killed: हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत हो चुकी है. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने इस बात की पुष्टि की है कि तेहरान स्थति उनके आवास को निशाना बनाकर हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके अंगरक्षक की हत्या कर दी गई।
आखिर इजरायल ने 7 अक्टूबर को अपने देश पर हुए हमले का बदला पूरा कर लिया। इजरायल ने हमास संगठन के प्रमुख इस्माइल हानिया को ढ़ेर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाकर हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उसके बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई। हमला बुधवार तड़के किया गया गया था। हमास ने बताया कि एयरस्ट्राइक में दोनों की मौत हुई है।
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने की मौत की पुष्टि
हमास के किसी नेता की मौत की खबर इजरायल की तरफ से नहीं जारी हुई है. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने हानिया के मौत को लेकर बुधवार को बयान जारी किया. सेना के बयान में कहा गया, ‘हानिया और उनके एक बॉडीगार्ड जिस बिल्डिंग में रह रहे थे उसपर सुबह-सुबह हमला हुआ. इस हमले में हानिया के साथ उनका एक बॉडीगार्ड भी शहीद हो गए.’ हानिया मंगलवार को ही तेहरान पहुंचा था. सेना ने बताया कि हमले की जांच की जा रही है, जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने हत्या कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं दी.
राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ में भाग लेने पहुंचे थे
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ में भाग लेने तेहरान पहुंचे थे। इससे पहले वह मंगलवार को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खमेनेई से भी मुलाकात की थी. इस हमले को अगर ईरान ने अपने ऊपर ले लिया तो यह और अधिक घातक हो जाएंगे और तनाव और बड़ सकता है.
हमास ने इस्राइल पर लगाए आरोप
ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इस बात की जानकारी दी कि हमला बुधवार की सुबह हुआ और घटना की जांच की जा रही है। बयान में इस्माइल हानिया की मौत पर दुख जताया गया और फलस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन जताया गया। हमास ने भी बयान जारी कर इस्माइल हानिया की मौत की पुष्टि की है और साथ ही हत्या का आरोप इस्राइल पर लगाया है। हालांकि अभी तक इस्राइल की तरफ से इस हमले को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इससे पहले मंगलवार को ईरान के नए राष्ट्रपति के एक कार्यक्रम में इस्माइल हानिया शामिल हुआ था और उसने ईरान के सुप्रीम लीडर से भी मुलाकात की थी.
पूरे मामले पर खामोश है इजरायल
इजरायल इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. और मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस से कैबिनेट मंत्रियों को इस मुद्दे पर न बोलने की सख्त हिदायत दी गई है. हालांकि, उनके मंत्रालय के ही कट्टर दक्षिणपंथी हेरिटेज मिनिस्टर अमीहाई एलीहायू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हमास नेता की मौत का जश्न मनाया. उन्होंने हिब्रू में लिखा कि हत्या ‘दुनिया को थोड़ा बेहतर बनाती है.’
हमास का प्रधानमंत्री रह चुका है इस्माइल हानिया
आपको बताते चले कि इस्माइल हानिया गाजा पट्टी में हमास की सरकार में प्रधानमंत्री था और हमास के लिए समर्थन जुटाने के मामले में एक अहम व्यक्ति था। इस्माइल ने दूसरे इंतिफादा में भी अहम भूमिका निभाई थी और इसके चलते हानिया को इस्राइल के सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया था। गौरतलब है कि हानिया छह महीने तक इस्राइल की जेल में रहा और बाद में एक समझौते के तहत हानिया समेत 400 अन्य लोगों को लेबनान निर्वासित कर दिया गया। इसके बाद साल 1993 में ओस्लो समझौते के बाद हानिया की गाजा में वापसी हुई। साल 2006 में हानिया गाजा में चुनी गई हमास की सरकार में प्रधानमंत्री बना और उसके बाद से ही इस्राइल और हमास के बीच तनाव लगातार बढ़ता चला गया।