इस्कॉन इंडिया के अध्यक्ष Gopal Krishna Goswami का निधन

iskcon india

Gopal Krishna Goswami Death: गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज (Gopal Krishna Goswami) ने अन्नामृत फाउंडेशन की भी शुरुआत की। जो आज देश के 20,000 से अधिक स्कूलों में 12 लाख से अधिक सरकारी स्कूली छात्रों को ताजा और पौष्टिक भोजन परोसता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में गोपाल कृष्ण गोस्वामी के लिए लिखा था कि श्री गोस्वामी महाराज का जीवन, आदर्श और शिक्षाएं मानव जाति के लिए आध्यात्मिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा हैं।

इस्कॉन इंडिया अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी (Gopal Krishna Goswami) का रविवार 5 मई को देहरादून में निधन हो गया। वह 80 साल के थे। उन्हें हार्ट से संबंधित बीमारी थी। उनके पार्थिव शरीर को रविवार 5 मई की शाम को दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। 6 मई को उनके पार्थिव शरीर को वृंदावन स्थित इस्कॉन गोशाला में समाधि दी जाएगी।

दिल्ली में जन्मे थे गोपाल कृष्ण गोस्वामी

गोपाल कृष्ण गोस्वामी का जन्म 1944 में दिल्ली में हुआ था। वह शुरू से एक मेधावी छात्र थे। उन्हें सोरबोन विश्वविद्यालय (फ्रांस) और मैकगिल विश्वविद्यालय (कनाडा) में अध्ययन करने के लिए दो छात्रवृत्तियां प्रदान की गई थीं। उन्होंने 1968 में कनाडा में अपने गुरु और इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद (Acharya Srila Prabhupada) से मुलाकात की और तभी से उन्होंने सभी की शांति और कल्याण के लिए भगवान श्री कृष्ण और सनातन धर्म की शिक्षाओं को दुनियाभर में प्रचार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया।

कृष्ण भक्ति को दूर-दूर तक पहुंचाया

गोपाल कृष्ण गोस्वामी ने भारत, सोवियत संघ, पाकिस्तान, केन्या, कनाडा और दुनिया के अन्य कई हिस्सों में समुदाय निर्माण के प्रयासों की देखरेख की। उन्होंने दुनिया भर में दर्जनों मंदिरों और सांस्कृतिक केंद्रों के निर्माण का काम किया। नई दिल्ली में प्रसिद्ध ग्लोरी ऑफ इंडिया वैदिक सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण भी उन्होंने करवाया था. इसका उद्घाटन भारत के तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने किया था।

पीएम मोदी ने की थी तारीफ

गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज ने अन्नामृत फाउंडेशन की भी शुरुआत की। जो आज देश के 20,000 से अधिक स्कूलों में 12 लाख से अधिक सरकारी स्कूली छात्रों को ताजा और पौष्टिक भोजन परोसता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 2019 में गोपाल कृष्ण गोस्वामी के लिए लिखा था कि श्री गोस्वामी महाराज का जीवन, आदर्श और शिक्षाएं मानव जाति के लिए आध्यात्मिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा हैं। उनके कार्यों से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में गोपाल कृष्ण गोस्वामी के लिए लिखा था कि श्री गोस्वामी महाराज का जीवन, आदर्श और शिक्षाएं मानव जाति के लिए आध्यात्मिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *