Naagin 7: टेलीविजन अभिनेत्री ईशा मालवीय हाल ही में एकता कपूर के लोकप्रिय सुपर नेचुरल शो नागिन 7( Naagin 7 Ishaa malviya) में भूमिका निभाने के लिए एक बार फिर से चर्चा में आ चुकी है। सूत्रों की माने तो ईशा को मेकर्स द्वारा निगेटिव रोल के लिए संपर्क किया गया है और यह भूमिका लगभग तय मानी जा रही है। जी हां, रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स ने ईशा मालवीय का स्क्रीन टेस्ट ले लिया है और ईशा मालवीय को इस भूमिका के लिए फाइनल भी कर दिया गया है।
नागिन 7 में होंगी दो लीड एक्ट्रेस
बता दें नागिन 7 के अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर नागिन 7 के चर्चे शुरू हो गए हैं। लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर नागिन 7 की मैं कौन सी लीड एक्ट्रेस को कास्ट (Naagin 7 caste) किया जाने वाला है? कहानी के आधार पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नागिन 7 में भी दो लीड एक्ट्रेस कास्ट की जाएंगी। एक पॉजिटिव रोल के लिए और एक नेगेटिव रोल के लिए और नेगेटिव रोल (Naagin 7 negative role) के लिए शायद ईशा मालवीय को फाइनल कर भी दिया गया है।
ईशा मालवीय को मिला Naagin 7 में नेगेटिव रोल
ईशा मालवीय उडारियाँ जैसे शो में अपने प्रदर्शन की वजह से दर्शकों के बीच में प्रसिद्धि पा चुकी हैं और नागिन 7 को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड भी दिखाई दे रहे हैं। काफी लंबे समय से ईशा मालवीय के फैन्स सोशल मीडिया पर उनके नाम के हैशटैग और AI जनित तस्वीरें वायरल कर रहे हैं। ऐसे में कास्टिंग को लेकर यदि ईशा मालवीय फाइनल की जा चुकी है तो फैंस के लिए यह एक बहुत बड़ी खबर साबित हो सकती है। हालांकि स्क्रीन टेस्ट और लास्ट फाइनलाइजेशन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Read More: Aditi Shrama Divorce News | चार महीने पहले गुपचुप की थी शादी, अब तलाक ले रहीं अभिनेत्री अदिति शर्मा
जैसा कि हम सब जानते हैं नागिन 7 के लिए कई सारी अभिनेतत्रियों के नाम अब तक सामने आ चुके हैं। कुछ अभिनेत्रियों ने इस शो का हिस्सा बनने के लिए उत्सुकता दिखाई है तो कुछ इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाह रही। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि आखिरकार कौन सी एक्ट्रेस नागिन 7 में लीड किरदार निभाएंगीं और नागराज के रोल के लिए किसे फाइनल किया गया है? परंतु मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के आधार पर ईशा मालवीय नागिन 7 में सम्भवतः नेगेटिव रोल के लिए फाइनल कर दी गई हैं।
कुल मिलाकर नागिन 7 को लेकर लोगों की उत्सुकता अब चरम सीमा पर पहुंच गई है और और ऐसे में ईशा मालवीय द्वारा नागिन 7 में निगेटिव भूमिका निभाने की खबर सामने आने की वजह से फैन्स अब पहले से भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं अब इंतजार है तो केवल नागिन से उनके प्रोमो रिलीज (Naagin 7 promo) का।