Loksabha Chunav 2024: क्या बिहार में फिर से होने वाला है खेला?

bihar loksabha chunav 2024

Loksabha Chunav 2024: आखिरी चरण के मतदान से पहले तेजस्वी यादव ने एक बड़ा दाव चला है। इस दाव से खुद नीतीश कुमार चक्रव्यूह भी में फंस गए हैं। यही वजह रही कि नीतीश कुमार बुधवार 29 मई को तेजस्वी के बयान पर सफाई देते नज़र आए। उन्होंने कहा अब हम‌ इधर-उधर जाने वाले नहीं हैं। हम जीवन भर यही रहेंगे।

Bihar Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़ा खेला हुआ था। नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे। आखिरी चरण के मतदान से पहले तेजस्वी यादव ने एक बड़ा दाव चला है। इस दाव से खुद नीतीश कुमार चक्रव्यूह भी में फंस गए हैं। यही वजह रही कि नीतीश कुमार बुधवार 29 मई को तेजस्वी के बयान पर सफाई देते नज़र आए। उन्होंने कहा अब हम‌ इधर-उधर जाने वाले नहीं हैं। हम जीवन भर यही रहेंगे। राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से पलटी वाले हैं। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार 4 जून के बाद एक बड़ा फैसला ले सकते हैं। तेजस्वी के बातों को समझे तो नीतीश कुमार फिर से इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा में जनसभा का संबोधित करते हुए कहा किया। यहां उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर जवाब दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि अब हम इधर-उधर जाने वाले नहीं हैं। हम जीवन भर यही रहेंगे। उन लोगों ने गलती किया इसलिए हमने उनका साथ छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए सिर्फ़ परिवार ही सब कुछ है, मेरे लिए पूरा बिहार ही एक परिवार है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ‌हम तो 1995 से भाजपा के साथ हैं। बीच में हम दो बार राजद में चले गए थे। वो अलग बात है। लेकिन उन लोग गड़बड़ किया हटा दिए। हमने तय किया है कि अब दाएं-बाएं नहीं करेंगे और साथ रहेंगे। बिहार की जनता के लिए काम करेंगे

इसे भी पढ़ें-Varanasi Lok Sabha Election : लालू के तंज पर बनारस के हर घर में लिखा – ‘मैं मोदी का परिवार’

वहीं इस बयान के आने बाद राजनीतिक जानकारों का कहना है बिहार में कुछ भी हो सकता है। उनका मानना है कि सातवें चरण में 1 जून के होने वाले लोकसभा चुनाव का षड्यंत्र रचा जा रहा है। बिहार में आखिरी चरण के मतदान में जेडीयू के प्रत्याशी मैदान में हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव, जदयू के वोटरों को गोलबंद करने की कोशिश में जूटे हैं। हालांकि बिहार की सियासत में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *