Sam Bahadur Film Review: कैसी है विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’, फिल्म देखने से पहले रिव्यु पड़ने में फायदा है

Sam Bahadur Film Review: मेघना गुलज़ार (Director Meghana Gulzar) के निर्देशन में बनी ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur Release) 1 दिसंबर को रिलीज़ हो गई है. दरअसल, यह फिल्म मार्शल सैम मानेकशॉ (Marshal Sam Manekshaw) के जीवन पर आधारित है. वही मार्शल सैम मानेकशॉ जिन्होंने 1971 के इंडो-पाक वॉर (INDO-PAK War) में देश का झंडा बुलंद किया था. आज के समय में भी हर भारतीय इनका नाम बड़े ही गर्व से लेता है.

फिल्म के लीड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के फैंस इसे देखने के लिए बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, अब जब फिल्म रिलीज़ हो गई है तो फैंस के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ फंस फिल्म से काफी हताश हुए हैं. इसका कारण विक्की कौशल नहीं बल्कि फिल्म का कमज़ोर निर्देशन है.

सैम बहदुर फिल्म का निर्देशन

Sam Bahadur Film Review: फिल्म में विक्की कौशल मार्शल सैम मानेकशॉ का करिदार निभा रहे हैं. डायरेक्टर मेघना गुलज़ार ने सैम बहदुर की कहानी को 2 घंटे 30 मिनट में समेटने की कोशिश की है, जिसकी वजह से फिल्म का निर्देशन इनकी बाकि फिल्मों के मुकाबले थोड़ा फीका पड़ गया है.

फिल्म के ट्रेलर में मारे गए पंचलाइन से प्रभावित होकर फैंस इस फिल्म के लिए और एक्ससिटेड हो गए थे लेकिन फिल्म को देखने के बाद पता चलता है कि फिल्म मे पंचलाइनों की काफी कमी है. वहीं, एडिटिंग और स्क्रीन प्ले के मामले में भी फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पा रही है.

सैम बहादुर की कहानी

Story of Sam Bahadur: यह फिल्म 1971 में पाकिस्तान से चल रहे जंग के दौरान की है, जब सेना का नेतृत्व मार्शल सैम मानेकशॉ कर रहे थे. इसी जंग के बाद भारत से अलग होकर बांग्लादेश एक अलग राज्य बना था. सैम मानेकशॉ को ‘बहादुर’ उपनाम 8वीं गोरखा राइफल्स के सैनिकों ने दिया था. इस फिल्म में इनके पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक को दिखाया गया है. वहीं, कुछ सीन्स में ये हसी ठिठोली करते हुए भी नज़र आ रहे हैं. फिल्म में इनके अलावा सान्या मल्होत्रा, और फातिमा सना शेख नज़र आई हैं. फातिमा शेख फिल्म में इंदिरा गाँधी का किरदार निभाते हुए दिखाई पड़ रही हैं. जिन्हे सैम बहदुर प्यार से स्वीटी बुलाते थे. वहीं सान्या मल्होत्रा सैम की बीवी सिल्लू का रोल कर रही हैं.

सैम बहादुर पर फैंस का रिएक्शन

Sam Bahadur Fans Review: कुछ फैंस का रिव्यु काफी पॉजिटिव भी देखने को मिला है.

क्या सैम बहादुर देखने लायक है?

Is Sam Bahadur worth watching: ओवरआल कहा जा सकता है कि फिल्म में विक्की कौशल ने अपने किरदार में जी जान लगा दिया है जिसकी वजह से फैंस कुछ हद तक सेटिस्फाइड है और ये फिल्म वन टाइम वाच फिल्म है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *