Is Poonam Pandey Faking Her Death: क्या पूनम पांडे ज़िंदा है? (Is Poonam Pandey Alive), क्या पूनम पांडे अपनी मौत का नाटक कर रही हैं? (Is Poonam Pandey faking her own death?), पूनम पांडे की डेड बॉडी कहां है (Where Is Poonam Pandey’s Dead Body), पूनम पांडे का अंतिम संस्कार कब होगा? (Poonam Pandey Funeral) लोग मॉडल की मौत की खबर सुनने के बाद भी ऐसे सवाल कर रहे हैं क्योंकि किसी को भी पूनम पांडे की मौत की खबर (Poonam Pandey Death News) सुनकर भरोसा नहीं हो रहा है. लोगों का कहना है कि पूनम पांडे सिर्फ सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए ऐसा कर रही हैं.
दरअसल पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट से 2 जनवरी की सुबह एक पोस्ट किया गया जिसमें पूनम की मौत की जानकारी देते हुए कहा गया कि पूनम की मौत सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से हुई है. यहीं से सवाल उठने लगे. सोशल मीडिया में कुछ देर तक पूनम की मौत पर दुःख जताने के बाद लोग उनकी मौत को फेक न्यूज़ कहने लगे.
लोगों का कहना है कि सर्वाइकल कैंसर ऐसी बीमारी है जिससे किसी महिला की तुरंत मौत नहीं होती है, अगर पूनम सर्वाइकल कैंसर से संक्रमित थीं तो किसी अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं हुईं? और अगर वो इस कदर संक्रमित भी थीं तो कुछ दिन पहले पार्टी कैसे कर रही थीं? क्योंकि सर्वाइकल कैंसर ऐसी बीमारी है जो बहुत दर्दनाक होती है.
एक ट्विटर यूजर ने पूनम की मौत पर सवाल करते हुए कहा कि-
सर्वाइकल कैंसर के रोगी अचानक नहीं मरते हैं, कहीं से भी। अभी पूनम पांडे का इंस्टाग्राम चेक किया। चार दिन पहले तक वह ग्लैमरस मीडिया पोस्ट करते हुए ठीक थीं।
अगर वह वास्तव में मर चुकी है, तो इसकी जांच की जानी चाहिए। अतीत में उसके पति के साथ एक परेशान रिश्ते की खबरें थीं जिसमें पुलिस शामिल थी।
और मुझे उम्मीद है कि यह गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के लिए जागरूकता पैदा करने के रूप में प्रच्छन्न एक प्रचार स्टंट नहीं है, जो अनैतिक और गैर-जिम्मेदाराना होगा, खासकर जब संवेदनशील मुद्दों से निपटना
पूनम पांडे का शव कहां है?
Where Is Poonam Pandey’s Dead Body: जब भी किसी सेलेब्रिटी की मौत होती है तो उसकी फोटो इंटरनेट में आने में देरी नहीं होती। लेकिन पूनम पांडे की मौत की खबर आने के बाद उनके शव की कोई फोटो सामने नहीं आई. इसी लिए लोगों को उनकी मौत पर डाउट हो रहा है.
कुछ दिन पहले पार्टी की तस्वीरें डाली थीं
पूनम पांडे की मौत का कारण सर्वाइकल कैंसर बताया जा रहा है. जबकि कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी बोल्ड पिक्स अपलोड की थीं. ऐसे में लोगों का कहना है कि किसी को अचानक से सर्वाइकल कैंसर नहीं हो जाता और ना ही ऐसे किसी की मौत होती है?
पति से हुआ था झगड़ा
Poonam Pandey Husband Controversy: कुछ दिन पहले ही पूनम का उनके पति के साथ झगड़ा हुआ था. मामला पुलिस तक पहुंच गया था. ऐसे में लोग पूनम की मौत को उनके पति के साथ भी जोड़कर देख रहे हैं.
सस्ती पब्लिसिटी के के लिए मौत का नाटक?
पूनम पांडे की मौत पर शक कर रहे लोगों का मानना है कि क्यूंकि वह कई दिनों से चर्चों में नहीं थी, इसलिए उन्होंने 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में सर्वाइकल कैंसर के जिक्र के बाद अपनी मौत का नाटक रचा है. लोगों का यह भी मानना है कि 4 फरवरी, 2024 को आने वाले ‘वर्ल्ड कैंसर अवेयरनेस डे’ (World Cancer Awareness Day) पर जागरूकता फ़ैलाने के लिए उन्होंने अपनी मौत की सस्ती पब्लिसिटी का रास्ता अपनाया है.