Site icon SHABD SANCHI

Allrounder Nitish Kumar Reddy बन सकते भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार

Allrounder Nitish Kumar Reddy

Allrounder Nitish Kumar Reddy

Allrounder Nitish Kumar Reddy Records: आईपीएल एक ऐसा मंच है, जहां भारत के घरेलू क्रिकेट को दुनिया भर में छाने का मौका बहुत जल्द ही मिल जाता है। इस सीज़न की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अपने खेल से सभी को खास प्रभावित किया है। रेड्डी ने हैदराबाद की जीत में अबतक कई मौकों पर कमाल का प्रदर्शन किया है और अपने खेल से फैंस का दिल जीता है।

हनुमा विहारी ने की तारीफ

भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने एक ट्वीट किया और कहा कि इस खिलाड़ी में इनवेस्ट करें, ये न सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बल्कि भारत के लिए आगे चलकर बड़ा सितारा बन सकता है। मध्यम गति से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी भारत में कम ही हैं, जिसकी तलाश अक्सर भारतीय टीम को रहती है।

Nitish Kumar Reddy को किया जाना चाहिए तैयार

दरअसल भारतीय क्रिकेट के पास तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के नाम पर हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, विजय शंकर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी हैं। जिसमें हार्दिक (Hardik Pandya) सर्वश्रेष्ठ हैं, लेकिन चोट के चलते वे अक्सर टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाते हैं। इसलिए आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को तैयार किया जा सकता है, जो आने वाले समय में हार्दिक की तरह भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं।

आईपीएल 2024 में छोड़ी छाप

मात्र 20 वर्ष के नितीश ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ महज 37 गेंदों में 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सभी को हैरानी में डाल दिया था। हैदराबाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें उस मैच के बाद से लगातार अंतिम 11 में जगह दी है। उन्होंने हर मिले मौके का फायदा उठाया है और कई बेहतरीन पारियां खेली है। जिसमें हाल ही में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 42 गेंदों में 76 रन की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और 3 चौके लगाए।

वैसे नितीश को अभी तक ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने जारी सीज़न में अबतक चार पारियों में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए हैं। जिसमें दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने अबतक 7 मैचों की 6 पारियों में 54.75 के औसत और 154.22 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शिवम दुबे के चयन की वजह जान लीजिए

इस साल जहां एसआरएच अपनी खतरनाक बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जानी जाती है, उस टीम में अपनी छाप छोड़ना किसी भी 20 वर्षीय खिलाड़ी के लिए बड़ी बात है। नितीश ने चेन्नई (Chennai Super Kings) के खिलाफ छठे नंबर पर खेलते हुए आठ गेंद में 14 रन की अपनी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ SRH का शानदार बल्लेबाजी क्रम दो विकेट पर 27 रन और बाद में चार विकेट पर 64 रन पर गिरने पर संघर्ष करने लगा था। तब नितीश को हेनरिक क्लासेन और इम्पैक्ट प्लेयर राहुल त्रिपाठी से पहले चौथे नंबर पर भेजा गया।

विशाखापत्तनम के लड़के ने तीन गेंदों के अंतराल में कगिसो रबाडा और सैम करन की गेंदों पर छक्के लगाए और हरप्रीत बरार के खिलाफ दो चौके लगाए। उन्होंने अपने मौके का फायदा उठाते हुए बरार के एक ओवर में 20 रन बनाए। जिसमें दो छक्के और इतने ही चौके लगाए और इस तरह SRH ने 182 का टारगेट सेट किया।

घरेलू क्रिकेट में ये रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं नितीश

विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना आदर्श मानने वाले नितीश ने साल 2017-18 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया था। उन्होंने 176.41 के औसत से 1237 रन बनाए थे। जिसमें एक तिहरा शतक, दो शतक, दो अर्धशतक और नागालैंड के खिलाफ 366 गेंदों में 441 रन की शानदार पारी खेली थी। नितीश को 2018 में वार्षिक पुरस्कार समारोह में बीसीसीआई द्वारा ‘अंडर -16 श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ चुना गया था।

Exit mobile version