Kamal Nath News Update Today: कांग्रेस नेता कमल नाथ और सांसद बेटे नकुल नाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें अब धीमी पड़ने लगी हैं. बीजेपी की तरफ से कोई खास रिएक्शन तो नहीं मिला है लेकिन कांग्रेस को राहत की सांस लेने का मौका जरूर मिल गया है.
कमलनाथ न्यूज़ अपडेट: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ (Nakul Nath) ने कांग्रेस की जो बेचैनी बधाई, उसमे अब थोड़ी कमी दिखाई पड़ रही है. यानी कमलनाथ और नकुल के बीजेपी में जानें की अटकलें धीमी हो गई हैं. इस बीच कांग्रेस फिर से एकजुटता दिखाने का प्रयास कर रही है. राजनीतिक उठापटक के बीच कांग्रेस एमपी के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को बैठक बुलाई है जिसमे कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और विधायक मौजूद रहेंगे। वहीं दिल्ली में कमलनाथ के बंगले में बैठक हुई जिसमे कुछ विधायक और नेता शामिल थे.
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने भंवर जितेंद्र सिंह को पार्टी में हो रही फूट को रोकने की जिम्मेदारी दी है. अब भंवर जितेंद्र सिंह मध्य प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे।
कमलनाथ क्या चाहते हैं?
छिंदवाड़ा का कार्यक्रम छोड़ अचानक से दिल्ली रावण हुए कमलनाथ ने एक पल के लिए कांग्रेस की सांसे रोक दी थीं. दो दिन तक खूब ड्रामा चला कि कमलनाथ अपने बेटे के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि कांग्रेस छोड़ने का उनका कोई मूड नहीं है. सूत्रों की मानें तो कमलनाथ सिर्फ पार्टी पर दवाब बनाना चाहते थे और इसमें वो कामियाब हुए. कमलनाथ बताना चाहते थे कि उनके बिना पार्टी में कितनी बड़ी फूट हो सकती है. वहीं कुछ का ये भी मानना है कि कमलनाथ की बीजेपी से डील नहीं हो पाई. क्योंकी उनके साथ आने वाले विधायकों को बीजेपी अगली बार टिकट देने की कोई गारंटी नहीं दे सकती।
वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी ऐसी अटकलों को विराम देते हुए कहा कि- ‘कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने (पार्टी छोड़ने के बारे में) ऐसा कुछ भी नहीं सोचा है। अभी उनका फोकस इस बात पर है कि मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जातीय समीकरण कैसे होंगे। कमलनाथ के BJP में जाने की बात मीडिया की उपज है। वे कहीं नहीं जा रहे हैं।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ‘मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो बातें आ रही हैं, ये भ्रम हैं। मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा।’
हालांकि, देर रात तक कमलनाथ की तरफ से कोई बयान नहीं आया कि वे कांग्रेस में रहेंगे या भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने सुबह दिल्ली में अपने आवास से निकलते वक्त मीडिया से सिर्फ इतना ही कहा था, ‘अभी तो मेरी कहीं बात नहीं हुई है। मैं तेरहवीं में जा रहा हूं।’