मध्यप्रदेश कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कमलनाथ भाजपा में शामिल होंगे इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस आदमी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नेहरू और गांधी परिवार के साथ की हो, उससे आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वह कांग्रेस को छोड़कर जाएगा।
Operation Lotus, Kamal Nath in BJP, Sikh Riots 1984: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) और उनके बेटे नकुलनाथ (Nakulnath) की भाजपा में शामिल होने की अटकलें सामने आ रही हैं. इसी बीच भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने कहा है कि कमलनाथ की भाजपा में शामिल होने की खबरें फर्जी हैं. उन्होंने हाल ही में ट्वीट किया था कि 1984 के सिख दंगों के आरोपी कमलनाथ के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं है.
कमलनाथ 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी हैं: बग्गा
Kamal Nath in BJP: मीडिया से बात करते हुए बग्गा ने कहा कि कमलनाथ 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी हैं. उनके खिलाफ कई गवाह हैं. मेरे द्वारा आठ दिन का अनशन करने के बाद कमलनाथ के खिलाफ एसआईटी जांच शुरू की गई. रकाबगंज गुरुद्वारा को जलाने के पीछे वही व्यक्ति है, जो नौवें गुरु तेगबहादुर जी की याद में बनाया गया था. भाजपा में कमलनाथ के लिए कोई जगह नहीं है और मैंने अपने ट्वीट में यह साफ कर दिया है.
उनके बेटे के भाजपा में शामिल होने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है
Kamal Nath in BJP: तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने कहा कि मैंने वरिष्ठ नेताओं से बात की है और उन्होंने कहा कि भाजपा में कमलनाथ (Kamalnath) के लिए दरवाजे बंद हैं. मैं हमेशा से ही कमलनाथ के खिलाफ रहा हूं और उनके बेटे के भाजपा में शामिल होने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है. एक ट्वीट में बग्गा ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होते हुए कभी ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। ऐसा मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं.
इंदिरा गांधी कमलनाथ को अपना तीसरा बेटा मानती थीं
इधर मध्यप्रदेश कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कमलनाथ भाजपा में शामिल होंगे इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस आदमी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नेहरू और गांधी परिवार के साथ की हो, उस आदमी से आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वह कांग्रेस को छोडकर जाएगा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबरों को अफवाह करार दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी कमलनाथ को अपना तीसरा बेटा मानती थीं. उनकी पार्टी छोड़ने की खबरें निराधार हैं.