Site icon SHABD SANCHI

Congress Election Campaign : Delhi Assembly Elections में Congress कर रही सुस्त प्रचार? AAP को सीधा फायदा

Congress Election Campaign: दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ दस दिन बचे हैं। एक तरफ भाजपा और आम आदमी पार्टी के बड़े नेता जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस के बड़े नेता मैदान से गायब हैं। तबीयत खराब होने की वजह से राहुल गांधी की तीन रैलियां रद्द हो गई हैं। प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने अभी तक कोई रैली नहीं की है। कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों में से एक-दो को छोड़कर कोई भी नेता प्रचार के लिए नहीं निकला है। राहुल गांधी ने अभी तक सिर्फ सीलमपुर में एक रैली की है। इसके अलावा वे मकर संक्रांति के दिन रिठाला में पूर्वांचल के लोगों के बीच दही-चूड़ा खाने पहुंचे थे।

राहुल गांधी की तबीयत खराब होने की वजह से प्रचार धीमा पड़ गया।

राहुल गांधी की गैरमौजूदगी पर जब भाजपा ने सवाल उठाए तो कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी रणछोड़ नहीं योद्धा हैं। उनकी तबीयत खराब है। हमारे स्टार प्रचारक मैदान में हैं। इमरान प्रतापगढ़ी, सचिन पायलट प्रचार कर रहे हैं। हम सब प्रचार कर रहे हैं। वहीं प्रियंका गांधी को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रियंका गांधी और खड़गे बड़े नेता हैं। जब चुनाव जोर पकड़ेगा तो उनकी रैलियां होंगी। तोप में कारतूस कब लोड करना है, यह पार्टी तय करेगी। भाजपा को अपनी चिंता करनी चाहिए, वह 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर है।

इमरान प्रतापगढ़ी और सचिन पायलट की मांग। Congress Election Campaign

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के बाद पार्टी के स्टार प्रचारकों में इमरान प्रतापगढ़ी और सचिन पायलट की सबसे ज्यादा मांग है। इमरान की करीब 45 सीटों पर रैलियों की मांग है, जबकि वह अब तक सिर्फ तीन रैलियां कर पाए हैं। सूत्रों के मुताबिक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी दिल्ली चुनाव में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सक्रिय नेताओं की जगह पार्टी के नेताओं को टिकट दिए जाने से नाराज थे, बाद में उन्हें शांत कर दिया गया। बड़ी बात यह है कि पिछले दो दिनों में पार्टी ने उन रैलियों में इमरान प्रतापगढ़ी को भेजकर नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की, जहां राहुल गांधी नहीं पहुंचे। तीसरे नंबर पर सचिन पायलट की रैली है, जिन्होंने अब तक सिर्फ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

चुनाव प्रचार में पिछड़ रही है कांग्रेस। Congress Election Campaign

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह दो-तीन सभाएं कर चुके हैं। इन दो नेताओं के अलावा कांग्रेस के किसी स्टार प्रचारक के कार्यक्रम की जानकारी नहीं है। गणतंत्र दिवस और उसके अगले दिन महू में आयोजित जय बापू, जय भीम रैली के कारण कांग्रेस के बड़े चेहरों का 28 जनवरी से पहले प्रचार करना मुश्किल लग रहा है। 29 जनवरी को सीमापुरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे सभा करेंगे। आखिरी दिनों में प्रियंका गांधी भी दो-तीन जगहों पर प्रचार करती नजर आएंगी।

चुनाव से पहले ठंडी पड़ गई है कांग्रेस। Congress Election Campaign

दिल्ली के पिछले दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला है। इस बार पार्टी ने शुरुआत में पूरी ताकत झोंकने की कोशिश की लेकिन धीरे-धीरे पार्टी का प्रचार पटरी से उतर गया। संदीप दीक्षित, देवेंद्र यादव, अनिल चौधरी, रोहित चौधरी जैसे कुछ प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन ज्यादातर प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में जुटे हैं। ये प्रत्याशी बड़े नेताओं की सभाओं का इंतजार कर रहे हैं जिनके अब तक मैदान में न आने से कांग्रेस खेमे में मायूसी है जिसका सीधा फायदा आम आदमी पार्टी को मिल सकता है।

Read Also : Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए अमित शाह ने कसी कमर,कल से चुनाव प्रचार में उतर रहे शाह!

Exit mobile version