Site icon SHABD SANCHI

BJP आलाकमान पर दबाव बना रहें CM उम्मीदवार? विधायकों की लामबंदी शुरू

Who will become CM in Madhya Pradesh

Who will become CM in Madhya Pradesh

Madhya Pradesh Ka Agla Mukhymantri Koun Hoga: सूत्रों के हवालें से खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश में सीएम पद के संभावित उम्मीदवार अपने समर्थकों से बात करना शुरू कर दिया है. ये दिखने की कोशिश कर रहे हैं कि संभावित विधायकों के पास कितने विधायकों का समर्थन है.

Who will become CM in Madhya Pradesh: बीजेपी आलाकमान आखिर किसे बनाएगी मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री, इसे लेकर 8 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ भी तय नहीं हो पाया है. भारतीय जनता पार्टी ने ऑब्ज़र्वर जुरूर नियुक्त किए हैं, जिसमें तीन सदस्यीय ऑब्ज़र्वर दल बनाया है. जिसे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर लीड कर रहे हैं. लेकिन ये दल कल सोमवार को 11 बजे तक भोपाल पहुंचेगा और विधायकों से मुलाकात करेगा। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि सीएम पद के संभावित सभी उम्मीदवार ने अपने-अपने समर्थक विधायकों से बात करना शुरू कर दिया है.

MP New CM Race: मध्यप्रदेश के सीएम पद के संभावित उम्मीदवारों में शामिल हैं वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), प्रहलाद पटेल(Prahlad Patel), कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya)और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा(VD Sharma).

इनके अलावा भी बीजेपी संगठन का एक अनजान चेहरा, जिसे लोग कम ही जानते हैं, वह भी सीएम पद की दौड़ में रखा गया है. सूत्रों के अनुसार सभी दिग्गज संभावित उम्मीदवार अपने समर्थक विधायकों से लगातार बात रहे हैं. ये दिखाने की कोशिश है कि किस संभावित सीएम कैंडिडेट को कितने विधायकों का सपोर्ट है.

हालांकि ये सारा काम बहुत साइलेंट तरीके से चल रहा है. साडी बात फोन पर हो रही है. इंटेलिजेंस और आईबी के ऑफिसर भी इसे लेकर सक्रीय हैं कि किस संभावित सीएम उम्मीदवारों के टच में कितने विधायक बने हुए हैं. जानकारी के अनुसार वर्त्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान के पास 15 से 20 का ब्लाइंड सपोर्ट है.

किस सीएम उम्मीदवार के टच में कितने विधायक?

How many MLAs are in touch with which CM candidate: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक विधायकों का सपोर्ट ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास हैं उनके पास 30 से 35 विधायकों का साइलेंट सपोर्ट है. इसमें तो उनके 28 पुराने और कट्टर समर्थक है. इसी तरह नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय जैसे सीएम कैंडिडेट्स के टच में एक दर्जन से अधिक विधायक हैं. वीडी शर्मा के भी उनके कट्टर चार से पांच विधायकों से लगातार फोन पर बातचीत चल रही है.

यहां स्पष्ट करना जरूरी है कि इनमें से किसी भी CM कैंडिडेट ने ये दिखाने की कोशिश नहीं की है कि उनके पास अधिक विधायकों का सपोर्ट है तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी आलाकमान तक ये रिपोर्ट भिजवाई जा रही है कि किस सीएम उम्मीदवार को कितने अधिक विधायक पसंद कर रहे हैं.

Exit mobile version