Site icon SHABD SANCHI

रीवा में जल निगम की पाइपलाइन कार्य में अनियमितता, एनसीसी कंपनी पर नियम तोड़ने का आरोप

Jal Nigam's pipeline work in Rewa

Jal Nigam's pipeline work in Rewa

Irregularities in Jal Nigam’s pipeline work in Rewa: रीवा जिले में जल निगम की पाइपलाइन बिछाने के कार्य में नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है। सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी की शिकायत पर जल निगम की टीम ने हिनौती से करहिया, बड़ोखर, कैथा, अकलसी और लौरी के बीच किए गए कार्य की जांच की।

जांच में पाया गया कि निर्माण कंपनी एनसीसी ने सड़क के साइड शोल्डर और खेतों में पाइपलाइन बिछाने में मानकों का पालन नहीं किया। साइड शोल्डर पर निर्माण निषिद्ध है, और खेतों में खुदाई के बाद जमीन को पूर्व स्थिति में लाना अनिवार्य है, जिसमें मिट्टी-मुरम भरना और कंपेक्शन करना शामिल है। एनसीसी ने इन नियमों की अवहेलना की। पंचनामे में गड़बड़ी की पुष्टि हुई। जल निगम ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, लेकिन जनता को नियमों की जानकारी न होने और प्रशासन की निगरानी में कमी के कारण ऐसी अनियमितताएं पूरे जिले में जारी हैं।

Exit mobile version