Shahid Afridi Dog Meat Irfan Pathan Story In Hindi : पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां वे खुलकर अपनी बात रखते हैं। इरफान ने शाहिद अफरीदी से जुड़ा एक रोचक किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी ऑलराउंडर को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी थी।
Irfan Pathan and Shahid Afridi Debate
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिसमें वे खुलकर अपनी बात रखते हैं। इस बीच, इरफान ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) से जुड़ी एक रोचक बातसाझा की है।
खुद को ज्यादा होशियार समझते हैं
Irfan Pathan and Shahid Afridi arguing in flight: एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान इरफान ने बताया कि शाहिद अफरीदी खुद को बहुत होशियार और बड़ा मानते हैं। उन्होंने साल 2006 के पाकिस्तान दौरे के दौरान फ्लाइट में हुई एक घटना का जिक्र किया, जहां उन्होंने अफरीदी की बदतमीजी का करारा जवाब दिया जिससे उनकी बोलती बंद हो गई थी.
फ्लाइट में हुआ था आमना-सामना
इरफान ने बताया, “2006 में हम पाकिस्तान दौरे पर थे और कराची से लाहौर जा रहे थे। दोनों टीमें एक ही फ्लाइट में थीं। अफरीदी आए और मेरे सिर पर हाथ फेरकर बोले, ‘कैसा है बच्चा?’ मैं हैरान होकर उन्हें देखने लगा।
मैंने कहा, ‘बच्चों जैसी हरकत कर रहे हो, तुम कब से बाप बन गए? ना मेरी तुमसे दोस्ती है, ना कोई खास पहचान। फिर बदतमीजी क्यों?’ इसके बाद अफरीदी ने कुछ अपशब्द कहे। पास में बैठे पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक से मैंने पूछा, ‘यहां कौन-सा गोश्त मिलता है?’ रज्जाक ने कुछ नाम बताए।”
अफरीदी को दिया करारा जवाब
इरफान ने आगे कहा, “मैंने रज्जाक से पूछा, ‘कुत्ते का गोश्त मिलता है क्या?’ रज्जाक ने कहा, ‘इरफान, तुम ऐसा क्यों बोल रहे हो?’ मैंने अफरीदी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘उसने जरूर खाया है, तभी तो भौंक रहा है।’ यह सुनकर अफरीदी गुस्से से तमतमा गए, लेकिन उनकी बोलती भी वहीं बंद हो गई।”
“अफरीदी ने फिर कभी नहीं की बहस”
इरफान ने बताया कि इस घटना के बाद अफरीदी को समझ आ गया कि जुबानी तौर पर वह इरफान से जीत नहीं सकते। इसके बाद अफरीदी ने फिर कभी उनसे बहस करने की कोशिश नहीं की।
इरफान का शानदार करियर
बता दें कि इरफान पठान ने अपने करियर में 120 वनडे, 29 टेस्ट और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। वनडे में उनके नाम 1544 रन और 173 विकेट हैं, टेस्ट में उन्होंने 1105 रन बनाए और 100 विकेट लिए। जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 28 विकेट चटकाए हैं।