Budget Tour Package By Bharat Gaurav Train: Indian Railway थीम आधारित पर्यटक ट्रेनों का संचालन कर रहा है. गौरतलब है कि, भारत गौरव ट्रेनें भारतीय रेल की टूरिस्ट सर्किट ट्रेनें हैं जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर नगरों के दर्शन कराती हैं. इनके रेट भी बाहर से लिए गए पैकेज की तुलना में कम होते हैं.
Mallikarjuna Jyotirling, Tirupati Balaji के होंगे दर्शन
आपको बताएं रेलवे की इस भारत गौरव ट्रेन के संचालन से पयर्टन को बढ़ावा मिल रहा है. हमारे पर्यटन स्थलों को सुगम एवं लोकप्रिय बनाने के लिये IRCTC द्वारा भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालुओं एवं अन्य पर्यटकों के लिये Mallikarjuna Jyotirling, Tirupati Balaji Temple, Minakshi Mandir, Ramnath Swami mandir (Rameshwaram) और Kanyakumari के स्थानीय मंदिरों के दर्शन सहित कुल 05 धार्मिक स्थानों के दर्शन यात्रा के लिये गोरखपुर से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 07 से 18 जून, 2025 तक 11 रात्रि एवं 12 दिन के लिये चलाई जायेगी.
इन स्टेशनों से होकर जायेगी यह ट्रेन
आप इस ट्रेन से इन स्थानों पर चढ़ व उतर सकते हैं, जिनमें Gorakhpur, Ayodhya Cantt, Maa Belha devi dham, Pratapgarh Junction, Sultanpur, Prayagraj Sangam, Raibareli, Lucknow, Kanpur, Urai, Lalitpur एवं Jhansi हैं. इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए IRCTC के Website पर टिकट बुक किया जा सकता है.
किराया कितना रहेगा?
अब सबसे अहम जानकारी आपको दे दें कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में इकोनॉमी शयनयान श्रेणी में यात्रा के लिए प्रति वयस्क 24600 रुपये और 05 से 11 वर्ष तक के प्रति बच्चे के लिए 23250 यात्रा मूल्य निर्धारित किया गया है. स्टैण्डर्ड वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में यात्रा के लिये प्रति वयस्क 42950 रुपये और 05 से 11 वर्ष तक के प्रति बच्चे के लिये 41370 रुपये यात्रा मूल्य निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार कम्फर्ट वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में यात्रा के लिये प्रति वयस्क 56950 रुपये और 05 से 11 वर्ष के प्रति बच्चे के लिये 55050 रुपये यात्रा मूल्य निर्धारित किया गया है.
ट्रेन में 767 सीट उपलब्ध हैं
ट्रेन के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 49, स्टैण्डर्ड श्रेणी वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 70 तथा इकोनॉमी श्रेणी शयनयान श्रेणी में 648 बर्थ सहित कुल 767 बर्थ उपलब्ध हैं. गौरतलब है कि रात्रि ठहराव और स्नान आदि के लिये होटल/धर्मशाला की सुविधा पैकेज कैटेगरी के अनुसार दी जायेगी. इस यात्रा मूल्य में सुबह का चाय, नाश्ता, दोपहर तथा रात्रि का शाकाहारी भोजन दिया जायेगा. यात्रा के दौरान यात्रियों की सहायता के लिये IRCTC के मैनेजर उपलब्ध रहेंगे. इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की जायेगी. पूर्वोत्तर रेलवे की इस भारत गौरव यात्रा ट्रेन से धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
READ MORE : https://shabdsanchi.com/irctc-tour-package-for-kedarnath-and-chardham-yatra/