Site icon SHABD SANCHI

चुटकियों में होगा IRCTC, Aadhaar से Verify!

Indian Railway News: बीते दिनों आपने यह खूब सुन और देख लिया की अब यानी जुलाई से आधार OTP के जरिए ही Tatkal Ticket बुक कर पाएंगे. जी हाँ टिकट में धांधली रोकने के लिए भारतीय रेल ने बुकिंग के लिए नए नियम बनाने जा रही है. इस महीने के अंत से, सभी तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य हो जाएगा, ताकि स्कैल्पिंग, बॉट दुरुपयोग को खत्म किया जा सके और वास्तविक यात्रियों के लिए आसान, तेज, निष्पक्ष, कम तनावपूर्ण और धोखाधड़ी मुक्त बनाया जा सके. तत्काल टिकट, यात्रा की तारीख से एक दिन पहले जारी किए जाते हैं.

Tatkal Ticket booking धांधली रुकेगी

IRCTC को बड़ी संख्या में शिकायतें मिल रही थीं. यात्रियों की शिकायत है कि वे मोबाइल ऐप या वेबसाइट से तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाते. उनका कहना है कि जब सीट उपलब्ध होने पर वे बुकिंग प्रोसेस शुरू करते हैं तो सर्वर की स्पीड बहुत ही धीमी हो जाती है और जैसे ही सर्वर नॉर्मल होता है तब तक सभी सीट बुक हो चुकी होती हैं.

रेलवे ने इसकी जांच की तो टिकट दलालों की सारी प्लानिंग सामने आ गई. जिसके बाद रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य करने जा रहा है. नए नियम लागू होने के बाद सिर्फ उन्हीं IRCTC अकाउंट से तत्काल टिकट बुक की जा सकेगी,)जो आधार-वेरिफाइड होंगे. यहां हम आपको आधार से IRCTC अकाउंट को वेरिफाई करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं.

Link Adhaar with IRCTC

बताते चलें कि आईआरसीटीसी अकाउंट आधार वेरिफाइड होने के साथ ही आपका ई-वॉलेट भी एक्टिव हो जाता है, जिससे टिकट बुक करना काफी आसान हो जाता है और इसमें काफी समय भी बचता है. अगर आप तत्काल टिकट बुक करते हैं तो आपको मालूम होगा कि इसके लिए 1-1 सेकेंड भी कितने अहम होते हैं।Indian Railway

Also Read More : https://shabdsanchi.com/irctc-has-brought-a-special-package-for-wanderers-read-news-to-know/

Exit mobile version