Site icon SHABD SANCHI

IRCTC: Confirm के साथ Waiting Ticket वाला नहीं कर सकेगा यात्रा! लगेगा जुर्माना

Ahmedabad Danapur Weekly Summer Special Train News In Hindi

Ahmedabad Danapur Weekly Summer Special Train News In Hindi

Indian Railway IRCTC Waiting Train Ticket New rule Update: अभी तक आप रेलवे में जब भी यात्रा करते होंगे तो आपको कभी रेलवे की ओर से एक टिकट कन्फर्म के साथ 1 वेटिंग टिकट भी मिली होगी और आपने उसमें यात्रा किया होगा उदाहरण से समझिये जैसे आप 4 लोग यात्रा करना चाहते हैं और टिकट निकालते वक़्त आपको 3 कन्फर्म और 1 वेटिंग टिकट मिलती है तो पहले आप चारो लोग इस टिकट में यात्रा कर लेते थे लेकिन रेलवे के नए रूल के मुताबिक अब आप 3 ही लोग यात्रा कर पाएंगे एक वेटिंग वाला पैसा रिटर्न मिल जायेगा. और चौथा व्यक्ति यात्रा नहीं कर पायेगा और यात्रा करता है तो जुर्माना लगेगा.

क्यों लागू हुआ ऐसा नियम

दरअसल हमेशा ही रेलवे को उन पैसेंजर की ओर से शिकायत मिलती थी जिनकी सीट कन्फर्म होती थी जी हां उनकी शिकायत इस बात को लेकर रहती थी उन्हें अपनी सीट में बैठने नहीं दिया जा रहा है. और यही कारण है की अब रेलवे की ओर से ये नियम आया है और टिकट धारी यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब यदि आपने 2 टिकट लिए एक कन्फर्म और दूसरा अगर RAC नहीं होता तो अपने आप कैंसल हो जायेगा और पैसे वापस मिल जाएंगे.

Wating Ticket पर यात्रा करना चाहते हैं तब क्या?

गौरतलब है कि, आपकी टिकट ना होने की स्थिति में भी अगर आप यात्रा करना चाहते हैं तो आपको जनरल डिब्बे में जनरल टिकट लेकर यात्रा करनी होगी या फिर अगर आप स्लीपर या AC में यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा.

कितना लगेगा जुर्माना

अब आपको यह भी बता दें की अगर आप यात्रा कर ही रहे हैं तो जुर्माना कितना लगेगा, तो आपको बताएं की अगर आप वेटिंग टिकट के बाद भी स्लीपर में यात्रा करेंगे तो 250 रुपये पेनाल्टी लगेगी और गंतव्य स्थान तक का किराया वहीं AC में यात्रा करेंगे तो आपको 440 रुपये पेनाल्टी के साथ गंतव्य स्थान का किराया भी लगेगा.

Online Waiting Ticket

IRCTC के नियमों के मुताबिक, अगर चार्ट बन जाने की बाद अगर पूरा का पूरा टिकट वेटिंग है तो अपने आप उसका पूरा पैसा आपके खाते में वापस आ जायेगा.

Railway Counter से लिया गया Waiting ticket

मान लीजिये किसी ने रेलवे काउंटर से वेटिंग टिकट लिया है और वह कन्फर्म नहीं हुआ है तो आप उसे रेलवे हेल्पलाइन 139 के जरिए या काउंटर में जाकर रिटर्न कर सकते हैं.

अब टिकट लेकर यात्रा कर रहे यात्रियों को सुविधा होगी और ट्रेन में जबर्दस्ती की भीड़ भी नहीं लगेगी. और पैसेंजर अब इस शिकायत से दूर रहेंगे की उन्हें उनकी सीट पर बैठने नहीं दिया जा रहा है.

Exit mobile version