IRCTC Tour Package: गर्मियों की छुट्टियां हो गई हैं। ऐसे में अगर आप इन छुट्टियों में अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर ट्रिप प्लान कर रहे हैं और किसी अच्छे टूर पैकेज की तलाश में हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है. दरअसल, आईआरसीटीसी की तरफ से एक के बाद एक जबरदस्त टूर पैकेज सामने आ रहे हैं. जिसके बाद आईआरसीटीसी ने एक और टूर पैकेज पेश किया है, जिसका लुत्फ़ उठाकर आप केदारनाथ समेत चारों धाम की यात्रा कर सकेंगे। हालांकि, अब केदारनाथ के कपाट भी खुल चुके हैं, जिसके बाद अब आपको बाबा के दर्शन आसानी से मिल जाएंगे और चारों धाम की यात्रा भी अच्छे से हो जाएगी।
चारधाम टूर पैकेज कब से शुरू होगी?
Kedarnath Tour Package: आईआरसीटीसी का यह शानदार चारधाम (Char Dham) टूर पैकेज 10 मई से शुरू हो गया है. यह टूर कुल 12 दिनों का होगा। जिसमें आप केदारनाथ (Kedarnath), बद्रीनाथ (Badrinath), बड़कोट (Barkot), गंगोत्री (Gangotri), हरिद्वार (Haridwar), उत्तरकाशी (Uttarkashi), यमुनोत्री (Yamunotri), सोनप्रयाग (Sonprayag) समेत कई खूबसूरत स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के तहत 10 दिन तक आपके रहने की व्यवस्था एक अच्छे होटल में की जाएगी। वहीं, एक रात आप केदारनाथ के धर्मशाला या डॉरमेट्री में गुज़ारेंगे।
खर्च कितना आएगा?
IRCTC Chardham Yatra 2024: आईआरसीटीसी के चारधाम पैकेज में आपका स्टे कितने दिन का होगा और कहाँ-कहाँ घूमेंगे, ये सब लेने के बाद अब जानते हैं कि आपका खर्च कितना आने वाला है. दरअसल, अगर आप सिंगल बुकिंग करते हैं तो आप को 95,150 रुपए का खर्च आएगा। वहीं, अगर आप डबल शेयरिंग में घूमते हैं तो आपका 62,950 रुपए पर पर्सन और ट्रिपल शेयरिंग में 56,850 रुपए आएगा. इसके अलावा यदि आपका बच्चा पांच से सात साल का है और उसके लिए आपको बेड लेना है तो आपका खर्चा 38,650 रूपए आएगा और बेड नहीं लेने पर 28,900 रुपए खर्च करने होंगे.
कहाँ होगी बुकिंग?
Kedarnath Yatra Package Registration 2024: आईआरसीटीसी के चारधाम टूर पैकेज की बुकिंग (Kedarnath Yatra Booking) के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ पर जाकर बुकिंग करनी होगी.