IRCTC Ramayan Yatra: भारत की पावन भूमि पर भगवान श्री राम का जीवन एक धार्मिक कथा नहीं बल्कि आदर्श जीवन की प्रेरणा माना जाता है। राम का जन्म अयोध्या में हुआ इसके बाद स्वयंवर जनकपुर में ,चित्रकूट में तपस्या हुई और वहां से लेकर वनवास तक की यात्रा और रामेश्वरम की विजय यात्रा। रामजी को यह यात्राएं हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है और इसी धरोहर को जीवंत रूप में अनुभव करने के लिए IRCTC ने एक विशेष पहल की शुरुआत की है इस पहल का नाम है श्री राम ट्रेन यात्रा (ramayan train yatra)

श्रीराम ट्रेन यात्रा केवल एक तीर्थ पर्यटन नहीं परंतु भगवान राम के मूल्यों, सेवा, त्याग और जीवन को आत्मसात करने का अद्भुत अवसर है। आईआरसीटीसी द्वारा यह सेवा 17 दिवसीय ट्रेन यात्रा के रूप में शुरू की गई है जिसमें 30 से ज्यादा ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल की यात्रा कराई जाएगी। आज के इस लेख में हम आपको इसी यात्रा संपूर्ण विवरण उपलब्ध कराएंगे।
सफर की शुरुआत और अवधि (kya hai IRCTC ramayan train yatrta)
बता दे यह यात्रा 25 जुलाई 2025 दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली है और इस यात्रा की समाप्ति 17 दिन बाद वापस दिल्ली जाकर होगी। यह यात्रा दक्षिण भारत के रामेश्वरम में समाप्त होगी और पुनः दिल्ली जाकर पूरी हो जाएगी। इस ट्रेन के अंतर्गत भारत गौरव डीलक्स एक टूरिस्ट ट्रेन संचालित की जा रही है जिसमें दो रेस्टोरेंट, आधुनिक AC चेयर, बाथरूम में शावर ,सेंसर फुट मसाजर, सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा गार्ड मौजूद होंगे।
और पढ़ें: जानिए 2025 गुरु पूर्णिमा का महत्व, समय और तिथि
क्या होगी इस ट्रेन टिकट की कीमत (cost of ramayan train yatra)
- इस ट्रेन के अंतर्गत टिकट की कीमत श्रेणियों के आधार पर निर्धारित की जाएगी
- पहले AC की टिकट 1,89,515 की होगी। वहीं पहली AC केबिन 1,66,380 रुपए का होगा।
- 2 AC की टिकट 1,40,000 , 3 AC की कीमत 117975 रुपए प्रति व्यक्ति होगी।
- यह एक पैकेज होगा जिसमें ट्रेन सफर, 3 स्टार होटल में आवास, शाकाहारी भोजन ,ब्रेकफास्ट ,लंच ,स्नैक्स,डिनर, हवाई परिवहन ,दर्शनीय स्थल का ट्रांसफर ,यात्रा बीमा, IRCTC के टूर मैनेजर की सेवा सम्मिलित की जाएगी।
इस तीर्थाटन में कौन-कौन सी जगह पर ले जाया जाएगा (places to cover by ramayan train yatra)
इस यात्रा में नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज ,नासिक ,हंपी ,रामेश्वरम जैसे प्रमुख जगहों पर ले जाया जाएगा। करीबन 15 रामायण सर्किट स्थानों को इस रेल मार्ग के अंतर्गत कर किया जाएगा। इस यात्रा से जुड़ने पर भक्तों को अयोध्या से लेकर रामेश्वरम जैसी जगहों पर वीज़िट करने का मौका मिलेगा। यह सारे ऐसे स्थान है जहां स्वयं श्री राम गए थे। इस दौरान यात्रियों को आरामदायक अनुभूति प्रदान की जाएगी। वहीं यह तनाव मुक्त यात्रा होगी जिसमें यात्रियों को अपनी तरफ से कुछ भी नहीं करना होगा।