IRCTC आपके लिए सिंगापुर-मलेशिया घूमने के लिए खास पैकजे लेकर आया है. इस पैकेज की शुरुआत 4 दिसंबर से होगी। तो तैयार तो जाओ बैग-वैग पैक करके। और हम आपको टूर का किराया. टाइम शेडयूल और बुकिंग की पूरी डिटेल। बताई रहे हैं.
IRCTC Tour Package: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज लती रहती है. IRCTC का धन्यवाद तो बनता है, और साथ में हमारा भी, हम आप तक इतनी बढ़िया जानकारी जो दे रहे हैं. खैर ये तो रही हसी मजाक की बात. IRCTC के इस शानदार काम से आपको देश-विदेश के अलग-अलग जगह घूमने का शानदार मौका मिलता है. इस बार IRCTC घुमक्कड़ों सिंगापुर और मलेशिया घुमने का बढ़िया अवसर लाया है. दिसंबर में आप सिंगापुर और मलेशिया में अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ हॉलिडे मनाने जा सकते हैं.
6 रात और 7 दिनों के इस पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से 4 दिसंबर से होने वाली है. यादि आप इस पैकेज से बुकिंग करते हैं तो आपको 4 दिसंबर को नई दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट बोर्ड करनी होगी।
तो चलिए पूरे सात दिन का आपको ब्योरा दे देते हैं
पहला दिन: आप नई दिल्ली से उड़ान भरेंगे और सुबह से वक़्त क्वालालंपुर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से आपको होटल पहुंचाया जाएगा। थोड़ी देर आराम करने के बाद आपको भोजन पानी की व्यवस्था कराई जाएगी। लंच के बाद आप पुत्रजया यात्रा के लिए रवाना होंगे। बाद में शॉपिंग के लिए बुकिंग बिटांग पहुंचेंगे। इसके बाद आपके डिनर की व्यवस्था होगी। डिनर के बाद वापस होटल आएंगे।
दूसरे दिन: आप ब्रेकफास्ट के बाद कार से जेटिंग के लिए रवाना होंगे। रास्ते में आपको बाटू केव्स भी घूमने का मौका मिलेगा। यहां पूरे दिन बिताने के बाद, रात में डिनर की व्यवस्था भी यहीं होगी। डिनर के बाद आप वापस होटल जाएंगे।
तीसरे दिन: ब्रेकफास्ट के बाद आप होटल चेक आउट करेंगे और सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। सिंगापुर पहुंचने के बाद आप होटल चेक इन करेंगे। इसके बाद शाम को आप सिंगापुर नाईट सफारी के लिए रवाना होंगे। रात में सिंगापुर में ही रुकेंगे।
चौथे दिन : चौथे दिन ब्रेकफास्ट के बाद आप सिंगापुर शहर के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों पर घूमेंगे. दिन भर घूमने के बाद आपके डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी। डिनर के बाद आप वापस होटल आएंगे।
पांचवें दिन: ब्रेकफास्ट के बाद अगर आप चाहें तो गार्डन बाय द बे या यूनिवर्सल स्टूडियो घूमेंगे. रात में वापस आकर आप होटल में रात के लिए होटल में स्टे करे.
छठे दिन: ब्रेकफास्ट के बाद होटल चेक आउट करेंगे. यहां से आपको एयरपोर्ट छोड़ा जाएगा. जहां से आप नई दिल्ली के लिए फ्लाइट बोर्ड करेंगे.
कितना आएगा खर्च
IRCTC Tour Package Price: अगर आप एक व्यक्ति के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको 163700 रूपए करने होंगे। वहीं अगर दो या तीन लोगों के लिए बुकिंग करते हैं तो 134950 रूपए खर्च करने होंगे। यदि ट्रिप के साथ आपके बच्चे भी जा रहे हैं तो प्रति बच्चा आपको 118950 रूपए खर्च करने होंगे। वहीं बिना बेड की बुकिंग के लिए आपको प्रति बच्चा 103100 रूपए खर्च करने होंगे।
कैसे कराएं बुकिंग?
How to Book IRCTC Package: अगर आपको IRCTC का ये पैकेज बढ़िया लगा और इसे बुकिंग करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकतरे हैं. इस पैकेज से जुडी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप 8287930747, 8287930622, 8287930718, 8287930715, 8287930624 पर कॉल कर सकते हैं.