Site icon SHABD SANCHI

Iranian Supreme Leader Ali Khamenei ने अचानक बेटे को क्यों चुना उत्तराधिकारी; सामने आई वजह

Iranian Supreme Leader Ali Khamenei Hindi News

Iranian Supreme Leader Ali Khamenei Hindi News

Iranian Supreme Leader Ali Khamenei Hindi News | दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक देशों में से एक ईरान में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. पहले तो ये देश इजरायल के साथ युद्ध में व्यस्त है.

वहीं दूसरी तरफ अचानक से सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई द्वारा अपने बेटे मोजतबा को उत्तराधिकारी बनाए जाने की खबर ने सब को चौंका दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान की एक्सपर्ट असेंबली ने 26 सितंबर को देश के नए सुप्रीम लीडर का चुनाव कर लिया था खुद खामेनेई ने असेंबली के 60 सदस्यों को बुलाकर सीक्रेटली उत्तराधिकारी पर फैसला लेने कहा था. कहा जा रहा है कि 85 साल के अयातुल्लाह खामेनेई गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.

इसी लिए मोजबता को सुप्रीम लीडर बनाने के लिए लंबे समय से तैयारी चल रही थी. बतादें की मोजतबा खामेनेई ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई के दूसरे और छोटे बेटे हैं. वो 1987 से 1988 तक ईरान-इराक युद्ध में भाग ले चुके हैं।

1969 में मशहद में उनकी पैदाइश हुई. उन्होंने ग्रैजुएशन के बाद धर्मशास्त्र की पढाई की. और 1999 में मौलवी बनने के लिए पढ़ाई की। वो अपने पिता की तरह ही इस्लामिक मामलों के जानकार हैं.

2009 में ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों को सख्ती से कुचलने की वजह से वह पहली बार चर्चा में आए थे। वो हाल ही में भी खूब चर्चा में थे जब ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था।

कहा जा रहा था की उस समय इस घटना के पीछे इसराइल की साज़िश है तो कुछ इसके पीछे की वजह सत्ता की लड़ाई भी मान रहे हैं.

वो इसलिए क्योंकि रईसी की मौत ईरान में कुछ लोगों के लिए फायदे का सौदा भी मानी गयी। यानि की जिस हेलिकॉप्टर क्रैश में इब्राहिम रईसी समेत 9 लोगों की मौत हुई थी, उसके पीछे मोजतबा खामेनेई का हाथ बताया गया था।

Exit mobile version