Iranian President’s Death: ईरान के राष्ट्रपति Ibrahim Raisi की हेलीकॉप्टर क्रैश होने से मौत

IBRAHIM RAISI Death

Ibrahim Raisi Death: यह हादसा अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर में हुआ। बता दें कि यह पहाड़ी इलाका है। रेस्क्यू एजेंसियां लगभग 15 घंटे से वहां तलाशी अभियान चला रही थीं। इलाके में तेज बारिश, कोहरे और ज्यादा सर्दी होने की वजह से रेस्क्यू एजेंसियों को सर्चिंग में मुश्किलें आईं।

Ibrahim Raisi’s Plane crash Death: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ibrahim Raisi) का हेलिकॉप्टर क्रैश होने से उनकी मौत हो चुकी है। वे 63 साल के थे। ईरान की एक सरकारी न्यूज एजेंसी ने सोमवार 20 मई की सुबह उनकी मौत की जानकारी दी। अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर रविवार शाम लगभग 7 बजे लापता हो गया था। इसमें राष्ट्रपति के साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन (Hossein Amirabdullahian) समेत कुल 9 लोग सवार थे। हादसे में सभी मारे गए।

इसे भी पढ़ें-सुमित्रानंदन पंत और उनकी कविताओं का भाव पक्ष

Iranian President’s Death: यह हादसा अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर में हुआ। बता दें कि यह पहाड़ी इलाका है। रेस्क्यू एजेंसियां लगभग 15 घंटे से वहां तलाशी अभियान चला रही थीं। इलाके में तेज बारिश, कोहरे और ज्यादा सर्दी होने की वजह से रेस्क्यू एजेंसियों को सर्चिंग में मुश्किलें आईं। इस दौरान तीन बचावकर्मी भी गायब हो गए। रेस्क्यू टीम को सोमवार 20 मई की सुबह अजरबैजान की पहाड़ियों में हेलिकॉप्टर का मलबा मिला था। इसकी जांच के बाद देश में मेडिकल असिस्टेंस देने वाली रेड क्रिसेंट ने कहा कि इस हादसे में किसी के जीवित होने की संभावना नहीं है। हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए लोगों के शवों को ईरान के तबरिज शहर लाया जा रहा है। अमेरिकी मीडिया ने ईरान की रेड क्रिसेंट टीम के हवाले से इसकी जानकारी दी। बता दें कि यह टीम मेडिकल असिस्टेंट देने का काम करती है.

घटना स्थल का वीडियो

ईरान की सरकार ने राष्ट्रपति रईसी की मौत की पुष्टि होने के बाद इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। देश के उप-राष्ट्रपति मोहम्मद मुखबेर (Mohammad Mukhber) ने इस बैठक की अध्यक्षता की. ईरान में राष्ट्रपति को सरकार का हेड जबकि सुप्रीम लीडर को हेड ऑफ स्टेट कहा जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में यदि राष्ट्रपति की अचानक मौत हो जाती है तो संविधान के अनुसार उप-राष्ट्रपति को प्रभार सौंपा जाता है। इसके लिए सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) अप्रूवल देते हैं। ईरान के उप-राष्ट्रपति मोहम्मद मुखबेर हैं। मुखबेर के पद संभालने के बाद ईरान में अगले 50 दिन के भीतर राष्ट्रपति चुनाव कराने होंगे।

पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक

ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि रईसी की अचानक मौत से स्तब्ध हूं। उन्होंने भारत-ईरान के द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। भारत इस मुश्किल घड़ी में ईरान के साथ खड़ा है। वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी रईसी की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैंने जनवरी में ही उनके मुलाकात की थी। हादसे की खबर से बेहद दुखी हूं। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदानाएं व्यक्त करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *