Site icon SHABD SANCHI

अमेठी में ईरानी बनाम गांधी और रायबरेली में Gandhi Vs Gandhi

Gandhi Vs Gandhi In Raebareli: देश में पहले चरण के चुनाव संपन्न हो गए हैं. लेकिन कांग्रेस ने सभी लोकसभा सीटों में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि पार्टी अमेठी में भाजपा नेता स्मृति ईरानी को चुनौती देने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi Amethi) को भी उतारने वाली है वहीं सोनिया गांधी के राज्यसभा सांसद बनने के बाद प्रियंका गांधी को रायबरेली (Priyanka Gandhi Raebareli) से टिकट मिलना तय है.

कांग्रेस दूसरे चरण की वोटिंग के बाद यानी वायनाड में चुनाव के बाद अपना बड़ा रणनीतिक दांव चलने वाली है. पार्टी एक बार फिर से राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़वाने वाली है. राहुल गांधी का अमेठी का गढ़ रहा है लेकिन 2019 के चुनाव में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने उन्हें हरा दिया था. इसके बाद राहुल दोबारा अमेठी ही नहीं गए. लेकिन वायनाड में 26 अप्रैल को चुनाव बाद कांग्रेस अपनी अगली लिस्ट में राहुल को अमेठी से मैदान में उतार सकती है.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस रायबरेली से प्रियंका गांधी को उतारने वाली है. रायबरेली से अबतक गांधी-नहरू परिवार के लोग ही जीतते आए हैं. अबतक इस सीट से सोनिया गांधी चुनाव लड़ती थीं. लेकीन वे अब राजस्थान से राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुई हैं. ऐसे में ये सीट अब प्रियंका गांधी वाड्रा को दी जा सकती है.

अमेठी में एक बार फिर ईरानी Vs गांधी

Irani Vs Gandhi In Amethi: अमेठी में एक बार फिर से स्मृति ईरानी बनाम राहुल गांधी (Smriti Irani Vs Rahul Gandhi) का चुनावी युद्ध होने वाला है. 2004 से लेकर 2014 तक राहुल गांधी यहां से सांसद चुने गए थे. लेकिन 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी को अमेठी की जनता से 49.71% वोट मिले जबकि राहुल गाँधी को 43.84% ही वोट मिले। इससे पहले हुए 2014 के चुनाव में राहुल को 46.71% तो स्मृति ईरानी को सिर्फ 34.38% वोट मिले थे. कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने राहुल गांधी को दोबारा अमेठी से उतारने का फैसला इसी लिए किया क्योंकि स्मृति ईरानी से उन्हें चैलेंज किया था. वहीं कांग्रेस राहुल गांधी के एक कम से कम एक सीट सेफ रखना चाहती है. क्योंकि वायनाड में केरल की लेफ्ट पार्टी ने INDI गठबंधन में होने के बावजूद अपना कैंडिडेट राहुल के खिलाफ उतारा है.

रायबरेली में गांधी बनाम गांधी?

Gandhi Vs Gandhi In Raebareli: कांग्रेस प्रियंका गांधी को रायबरेली से उतारने वाली है. ऐसे में कहा जा रहा है कि बीजेपी भी यहां बड़ा खेल करने वाली है. भारतीय जनता पार्टी इस सीट से वरुण गांधी को टिकट दे सकती है. बता दें कि वरुण गांधी अबतक भाजपा की टिकट से पीलीभीत से सांसद थे लेकिन बीजेपी ने इस बार सिर्फ मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया। लेकिन अब कहा जा रहा है कि बीजेपी अब वरुण गांधी को रायबरेली से प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतार सकती है. ऐसे में रायबरेली में Gandhi Vs Gandhi के बीच चुनाव हो सकता है.

Exit mobile version