MP: ईरानी गैंग के सरगना राजू ईरानी जेल से रिहा, मुंबई पुलिस ने तुरंत लिया हिरासत में

IRANI GANG

MP Irani Gang: ईरानी गैंग के सरगना राजू ईरानी (उर्फ रहमान डकैत, अबिद अली इरानी) को भोपाल की विशेष अदालत ने एक मामले में 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मंजूर कर दी। जेल से रिहा होते ही मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।

MP Irani Gang: कुख्यात ईरानी गैंग के सरगना राजू ईरानी (उर्फ रहमान डकैत) भोपाल की जेल से जमानत पर बाहर आ चुके हैं। जेल से रिहाई के तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें महाराष्ट्र में दर्ज मामलों के सिलसिले में हिरासत में ले लिया है। राजू ईरानी पर देश के 14 राज्यों में लूट, ठगी, फर्जीवाड़ा और अन्य आपराधिक वारदातों का आरोप है, जिन्हें वह अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे से संचालित करता था।

जमानत मिलने के बाद मुंबई पुलिस की कार्रवाई

राजू ईरानी को भोपाल में कुल चार मामलों में जमानत मिल चुकी है। इनमें से एक मामले में विशेष अदालत ने मात्र 15 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मंजूर की, जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता होने का हवाला दिया गया। जेल से बाहर आते ही मुंबई पुलिस ने उन्हें अपने यहां दर्ज कई गंभीर मामलों के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस राजू ईरानी से गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की जानकारी जुटा रही है। पूछताछ के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस आगे गिरफ्तारियां करने की तैयारी में है।

भोपाल में शातिर रणनीति

राजू ईरानी को इतना शातिर माना जाता है कि वह भोपाल और मध्य प्रदेश में अपने गिरोह से कोई बड़ी वारदात नहीं करवाता था। इसी कारण यहां उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में कम ही मामले दर्ज हो पाए। भोपाल पुलिस के अनुसार, चार मामलों में ही उसकी तलाश थी, जिनमें से अब सभी में जमानत मिल चुकी है। हालांकि अन्य राज्यों में उसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं, लेकिन अब तक किसी अन्य राज्य की पुलिस ने उसे रिमांड पर भोपाल नहीं बुलाया है।

दिसंबर में हुई ईरानी डेरे पर बड़ी कार्रवाई

27-28 दिसंबर की दरमियानी रात भोपाल पुलिस ने अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे पर बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान गिरोह के बदमाशों ने महिलाओं और बच्चों को आगे करके पुलिस पर पथराव किया। बैकअप टीम के पहुंचने पर स्थिति नियंत्रित हुई और 10 महिलाओं सहित कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 14 आरोपी फर्जी जमानतदार पेश कर पहले ही जमानत पर रिहा हो चुके हैं।

छापेमारी के दौरान राजू ईरानी घर के पीछे के दरवाजे से फरार हो गया था। बाद में वह सूरत में अपनी साली के यहां छिपा मिला, जहां सूरत सिटी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। भोपाल पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर उसे यहां लाया और सात दिन की पूछताछ की। इस दौरान वह गिरोह के बारे में ज्यादा जानकारी देने से बचता रहा, लेकिन पुलिस ने उसके बयानों के आधार पर ईरानी गैंग का विस्तृत डोजियर तैयार कर लिया है।

महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद

भोपाल पुलिस, मध्य प्रदेश पुलिस और अन्य राज्यों की एजेंसियां इस डोजियर के आधार पर ईरानी गैंग के फरार बदमाशों पर शिकंजा कसने की योजना पर काम कर रही हैं। राजू ईरानी की हिरासत और पूछताछ से गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *