ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ गया है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ी चेतावनी दे डाली। बाइडेन ने 12 अप्रैल को चेताया कि ईरान जल्द ही इजरायल पर हमला कर सकता है. वहीं भारत ने अपने नागरिकों को ईरान या इजरायल की यात्रा ना करने की सलाह दी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 12 अप्रैल को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान जल्द ही इजरायल पर हमला करेगा। बता दें कि सीरिया में 11 दिन पहले ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है. इसी तनाव को देखते हुए जो बाइडेन का यह बयान आया है. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन ने यह भी कहा कि अमेरिका इजरायल की रक्षा के लिए समर्पित है, जैसा कि लेबनानी समूह हिजबुल्लाह द्वारा 12 अप्रैल को इजरायली तोपखाने की स्थिति पर दर्जनों ‘कत्यूषा रॉकेट’ दागे जाने के बाद अमेरिका द्वारा पश्चिम एशिया में अतिरिक्त रक्षा संपत्ति स्थानांतरित करने से प्रमाणित हुआ था. मालूम हो कि ईरान समर्थित लेबनानी समूह ने कहा कि हिजबुल्लाह हमलों के जवाब में था.
भारतीयों को यात्रा न करने की दी गई सलाह
वहीं तनाव के बीच भारत ने शुक्रवार 12 अप्रैल को अपने नागरिकों से ईरान या इजरायल की यात्रा नहीं करने की सलाह दी. विदेश मंत्रालय ने एक परामर्श में ईरान और इजरायल में रहने वाले भारतीयों को सलाह दी है कि अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सतर्कता बरतें और अपनी गतिविधियां कम से कम रखें। परामर्श में कहा गया है कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी भारतीयों को सलाह दी जा रही है कि अगले नोटिस तक ईरान या इजरायल की यात्रा न करें।
अमेरिका हाई अलर्ट पर
गौरतलब है कि लेबनान और इजरायल इसके निर्माण के बाद से तकनीकी रूप से युद्ध में हैं और 2006 के लेबनान युद्ध के बाद से सामान्य युद्धविराम समझौते के पालन कर रहे हैं. व्यापक क्षेत्रीय युद्ध की आशंका बढ़ने के कारण हाल के दिनों में इजरायल पर एक महत्वपूर्ण ईरानी जवाबी हमले के लिए अमेरिका हाई अलर्ट पर है.