Why did Iran attack Pakistan: ईरान ने बलूचिस्तान में आतंकी संगठन पर मिसाइल ड्रोन से हमला किया है. इस हमले के बाद (Iran Air Strike Pakistan) पाकिस्तान ने निंदा की है और चेतावनी दी है कि ऐसी घटनाओं से हालात और बिगड़ सकते हैं.
ईरान की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक: मंगलवार रात ईरान की सेना ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सुन्नी आतंकी संगठन ‘जैश-अल-अदल) के ठिकानों में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इस एयर स्ट्राइक की जानकारी खुद ईरान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी IRNA ने दी लेकिन बाद में इसे अपने पोर्टल से हटा दी.
इस हमले के बाद रात 2 बजे पाकिस्तान की तरफ से पहला रिएक्शन आया, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान ने हमारे एयरस्पेस का उल्लंघन किया है. इस हमले में दो बच्चे मारे गए जबकि 3 लड़कियां घायल हुईं, ईरान को अब इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे।
वहीं ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के हवाले से बताया गया कि उसने बलूचिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल-अदल के दो ठिकानों को नष्ट किया है. बताया गया है कि ये जैश उल-अदल के सबसे बड़े ठिकाने थे.
इस हमले का विरोध करते हुए पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में ईरानी चार्ज डी एफेयर को तलब किया और कहा की इस हमले के परिणामों की पूरी जिम्मेदारी ईरान की होगी।
ईरान ने अल-अदल पर हमला क्यों किया?
दरअसल जैश अल-अदल ने कई बार पाकिस्तान और ईरानी सीमाई इलाके में ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए हैं. साल 2012 में बने जैश अल-अदल को ईरान ने आतंकवादी संगठन करार दिया था. ये एक सुन्नी आतंकवादी समूह है जो ईरान के दक्षिणपूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान में काम करता है. दिसंबर में जैश अल अदल ने सिस्तान-बलूचिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमे 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. ईरान ने बलूचिस्तान में जैश अल अदल के ठिकाने में हमला कर बदला लिया है. लेकिन इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. हालांकि हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान के सेना अधिकारी असहाय महसूस कर रहे हैं.