Site icon SHABD SANCHI

iQOO Z10 Vs iQOO Z10x In Hindi: कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट?

iQOO Z10 Vs iQOO Z10x Which One Is Best: Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने अपनी Z सीरीज के दो नए स्मार्टफोन iQOO Z10 और iQOO Z10x को आज 11 अप्रैल 2025 को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन में सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा, और दमदार प्रोसेसर दिए गए हैं। ये स्मार्टफोन Funtouch OS 15 पर आधारित Android 15 पर चलते हैं और इन्हें Amazon और iQOO इंडिया स्टोर से खरीदा जा सकता है। iQOO Z10 की बिक्री 16 अप्रैल से और iQOO Z10x की बिक्री 22 अप्रैल से शुरू होगी। आइए जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत और अंतर के बारे में।

iQOO Z10 Vs Z10X Specification

विशेषताiQOO Z10iQOO Z10x
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen 3MediaTek Dimensity 7300
डिस्प्ले6.77-इंच AMOLED, 120Hz, 5000 निट्स6.72-इंच LCD, 120Hz, 1050 निट्स
रैम/स्टोरेज8GB/128GB, 12GB/256GB6GB/128GB, 8GB/256GB
बैटरी7,300mAh, 90W फास्ट चार्जिंग6,500mAh, 44W फास्ट चार्जिंग
कैमरा50MP (OIS) + 2MP, 8MP सेल्फी50MP + 2MP (बोकेह), 8MP सेल्फी
सॉफ्टवेयरAndroid 15, Funtouch OS 15Android 15, Funtouch OS 15

iQOO Z10 Vs Z10X Feature

फीचरiQOO Z10iQOO Z10x
डिस्प्ले टाइपAMOLED, क्वाड-कर्व्ड, HDR10+LCD, फ्लैट डिस्प्ले
सर्टिफिकेशनमिलिट्री-ग्रेडमिलिट्री-ग्रेड, IP64 डस्ट/वाटर रेसिस्टेंट
स्पीकरसिंगल स्पीकरडुअल स्टीरियो स्पीकर
स्टोरेज टाइपUFS 2.2UFS 3.1 (सभी वेरिएंट में)
कलर ऑप्शनGlacier Silver, Stellar BlackTitanium, Ultramarine
अपडेट2 साल OS + 3 साल सिक्योरिटी अपडेट2 साल OS + 3 साल सिक्योरिटी अपडेट

iQOO Z10 Vs Z10X Price

मॉडलiQOO Z10iQOO Z10x
बेस वेरिएंट8GB + 128GB: ₹21,9996GB + 128GB: ₹13,499
मिड वेरिएंट8GB + 256GB:
Exit mobile version