iQOO Z10 Vs iQOO Z10x In Hindi: कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट?
Abhijeet Mishra
iQOO Z10 Vs iQOO Z10x Which One Is Best: Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने अपनी Z सीरीज के दो नए स्मार्टफोन iQOO Z10 और iQOO Z10x को आज 11 अप्रैल 2025 को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन में सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा, और दमदार प्रोसेसर दिए गए हैं। ये स्मार्टफोन Funtouch OS 15 पर आधारित Android 15 पर चलते हैं और इन्हें Amazon और iQOO इंडिया स्टोर से खरीदा जा सकता है। iQOO Z10 की बिक्री 16 अप्रैल से और iQOO Z10x की बिक्री 22 अप्रैल से शुरू होगी। आइए जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत और अंतर के बारे में।