iQOO 13 Launched In India: iQOO 13 5G की भारत में शानदार एंट्री, जाने क्या हैं फीचर्स ,कितनी होगी कीमत?

iQOO 13 Launched In India: iQOO 13 5G की भारत में शानदार एंट्री, जाने क्या हैं फीचर्स ,कितनी होगी कीमत?

iQOO 13 Price, Features, Specifications In Hindi: वीवो के सब-ब्रांड iQOO ने आज भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 लॉन्च कर दिया है। बाहुबली प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन टॉप-क्लास परफॉर्मेंस देने का दावा करता है। कंपनी ने इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी है। इस फोन को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी के इस फोन का मुकाबला Realme GT 7 Pro और OnePlus 13 से होगा।

क्या होगी इस जबरदस्त फोन की कीमत? | iQOO 13 Price In India

iQOO 13 के कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर “मॉन्स्टर हेलो” लाइट इफेक्ट दिया गया है। यह कॉल, मैसेज, नोटिफिकेशन या चार्जिंग के दौरान इंडिकेटर का काम करता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है जबकि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है।

HDFC और ICICI बैंक कस्टमर को मिलेगा भरी डिस्काउंट

एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को 3000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। फोन की प्री-बुकिंग 5 दिसंबर दोपहर 12 बजे से अमेजन पर शुरू होगी, जबकि 3 दिसंबर दोपहर 2 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इसे प्री-बुक किया जा सकेगा। प्री-बुक करने वाले यूजर्स को 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी और iQOO TWS 1e फ्री में दिया जाएगा।

इसकी बिक्री प्री-बुकिंग के लिए 10 दिसंबर सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जबकि बाकी यूजर्स के लिए इसे 11 दिसंबर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा इसकी बिक्री वीवो मेनलाइन स्टोर से भी होगी।

क्या हैं iQOO 13 के Features और Specifications? | iQOO 13 Features And Specifications

iQOO 13 Features And Specifications In Hindi: यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 बेस्ड FunTouchOS 15 पर काम करता है। कंपनी ने कहा है कि इस डिवाइस को चार साल तक एंड्रॉयड अपडेट मिलते रहेंगे। जबकि पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे।

iQOO 13 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.82 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें डायनेमिक रिफ्रेश रेट एडजस्टमेंट के लिए LTPO तकनीक के साथ 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। बेहतर गेमप्ले के लिए इसमें 144fps फ्रेम इंटरपोलेशन और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए कई ऑप्टिमाइजेशन दिए गए हैं।

मिलेगा अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस

आपको बता दें कि यह Schott Xensation Alpha प्रोटेक्शन के साथ आता है। गेमिंग के दौरान डिवाइस को ठंडा रखने के लिए इसमें वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। फोन में गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए Adreno 830 GPU के साथ सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2 वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 512GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन 16GB तक की रैम के साथ आता है।

शानदार बैटरी बैकअप, कमाल का कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो Q00 13 में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

इस फोन में 6,000mAh की बैटरी है। हालांकि, चीनी वेरिएंट में यह ज्यादा थी। यह फोन 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल में वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, इंफ्रारेड और यूएसबी टाइप-सी 3.2 पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए 1Q00 13 को 1969 की रेटिंग मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *