Site icon SHABD SANCHI

IPS Shivdeep Lande Resigns : अब राजनीति में एंट्री लेंगे ‘सुपरकॉप’ शिवदीप लांडे? इस्तीफे के बाद अटकलें तेज।

IPS Shivdeep Lande Resigns : सख्त आईपीएस अधिकारी की छवि रखने वाले पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। इस पोस्ट के साथ ही यह जानकारी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई।

व्यक्तिगत कारणों से दिया इस्तीफा

ई-मेल से इस्तीफा भेजने के बाद कार्यालय पहुंचे आईजी ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। उन्होंने फेसबुक पर सात लाइन का संदेश लिखा। शिवदीप लांडे ने लिखा- मेरे प्यारे बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर सेवा देने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इतने वर्षों में मैंने बिहार को अपने और अपने परिवार से ऊपर माना है। सरकारी सेवक के रूप में अपने कार्यकाल में अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं।

इस्तीफे के बाद पूर्णिया एसपी ने मुझसे मुलाकात की। IPS Shivdeep Lande Resigns

मैंने आज भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा और भविष्य में भी बिहार ही मेरी कर्मभूमि रहेगी। इधर, उनके इस्तीफे की खबर मिलते ही पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी उनसे मिलने उनके कार्यालय कक्ष में पहुंचे। उन्होंने मीडिया से भी बचने की कोशिश की।

यह मेरा अंतिम निर्णय है। IPS Shivdeep Lande Resigns

एक साथ कई सवालों पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है और यह उनका अंतिम निर्णय है। वहीं, उनके इस्तीफे की खबर से विभाग के साथ-साथ आम लोगों में भी मायूसी छा गई। उन्होंने कहा, यह मेरा अंतिम निर्णय है, इस्तीफे के कारणों को स्पष्ट करते हुए और अटकलों पर विराम लगाते हुए शिवदीप लांडे ने कहा कि मैंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है।

क्या शिवदीप लांडे राजनीति में उतरेंगे?

बता दें कि शिवदीप लांडे ने छह सितंबर को पूर्णिया आईजी के पद पर ज्वाइन किया था। इसके महज 13 दिन बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। फेसबुक पर दी गई जानकारी में ‘भविष्य में भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी’ वाले बयान के निहितार्थ के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर कई लोग अब उनकी राजनीतिक पारी की शुरुआत की भी चर्चा कर रहे हैं।

Read Also :http://Pyar Ka Punchnama 3 जल्द होगी रिलीज! जानें फिल्म से जुड़ी डिटेल्स

Exit mobile version