IPS Harshwardhan Singh Accident Death News In Hindi, IPS Resident of Rewa Dies in Road Accident: रीवा के रहने वाले IPS की सड़क हादसे में मौत हो गई, आईपीएस अफसर हर्षवर्धन सिंह पहली जॉइनिंग के लिए जा रहे थे। कर्नाटक के हासन के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। हर्षवर्धन 2023 बैच के अधिकारी थे। हाल ही में उन्होंने मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरी की थी। उनके पिता अखिलेश सिंह सिंगरौली जिले के देवसर में एसडीएम हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को हर्षवर्धन सिंह सरकारी गाड़ी से मैसूर से हासन जा रहे थे। इसी दौरान शाम करीब साढ़े 4 बजे हसन तालुक के किट्टाने के पास गाड़ी का टायर फट गया। जिससे ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से खो गया और गाड़ी सड़क किनारे एक घर से टकरा गई। हादसे में हर्षवर्धन गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर पर गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। इस हादसे में ड्राइवर मंजे गौड़ा को भी मामूली चोट आई है।
रीवा जिले के मझियार के रहने वाले
बतादें कि हर्षवर्धन सिंह के पिता अखिलेश सिंह सिंगरौली जिले के देवसर में एसडीएम हैं। उनका परिवार मूल रूप से रीवा जिले के मझियार का रहने वाला था, लेकिन दो पीढ़ी पहले बिहार में शिफ्ट हो गया। हालांकि पिता की नौकरी की वजह से परिवार के कुछ सदस्य रीवा जिले में रहते हैं।
2 दिन पहले आये थे पिता से मिलने
बताया जा रहा है कि अपनी पहली जॉइनिंग में जाने से पहले 2 दिन पूर्व हर्षवर्धन सिंगरौली जिले के देवसर में पदस्थ अपने पिता से मिलने आए थे। इसके बाद सिंगरौली से जबलपुर गए और वहां से फ्लाइट लेकर कर्नाटक पहुंचे थे। जहां से वह सरकारी वाहन में जोइनिंग के लिए हासन जा रहे थे। लेकिन जोइनिंग से पहले हादसे का शिकार हो गए। हर्षवर्धन अपने दो भाइयों में बड़े थे। उन्होंने इंजीनियरिंग की थी। छोटे भाई आनंदवर्धन सिंह आईआईटी कर रहे हैं। हादसे के बाद कर्नाटक पुलिस ने सिंगरौली एसपी से संपर्क कर उनके पिता तक संदेश पहुंचाया। जिसके बाद एसडीम अखिलेश सिंह और पत्नी के साथ कर्नाटक के लिए रवाना हुए।