IPO LISTING: 7 दिनों के भीतर 7 IPO होंगे लॉन्च, कर लीजिए तैयारी!

अगर आप आईपीओ (IPO LISTING) के जरिए शेयर बाजार में निवेश कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अगले हफ्ते फिर मौका मिल रहा है,,,,

अगले हफ्ते शेयर बाजार में 7 नए आईपीओ आ रहे हैं। इनमें से 2 आईपीओ मेन बोर्ड से हैं और 5 आईपीओ एसएमई बोर्ड से हैं। अगले हफ्ते 14 आईपीओ की लिस्टिंग (IPO LISTING) होगी। अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में निवेश कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अगले हफ्ते फिर मौका मिल रहा है। कई निवेशक आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें लिस्टिंग पर अच्छे रिटर्न की उम्मीद होती है। पिछले कुछ आईपीओ पर नजर डालें तो उन्होंने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि सभी आईपीओ की लिस्टिंग जबरदस्त हो।

मुख्य बोर्ड की आईपीओ सूची (IPO LISTING)

1. आर्केड डेवलपर्स

इस आईपीओ का इश्यू साइज 410 करोड़ रुपये है। इसमें सभी नये अंक जारी किये जायेंगे। इस आईपीओ में आप 16 सितंबर से 19 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 121 रुपये से 128 रुपये के बीच है। एक लॉट में 110 शेयर होते हैं। इसके लिए 14,080 रुपये का निवेश करना होगा। जबकि इसकी लिस्टिंग 24 सितंबर को होगी।

2. नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड

इस आईपीओ (IPO LISTING) में आप 16 सितंबर से 19 सितंबर के बीच बोली लगा सकेंगे। इसका इश्यू साइज 777 करोड़ रुपये है। कंपनी OFS के तहत 500 करोड़ रुपये के 1.9 करोड़ फ्रेश शेयर और 277 करोड़ रुपये के 1.05 शेयर जारी करेगी। इसका प्राइस बैंड 249 रुपये से 263 रुपये के बीच है। एक लॉट में 57 शेयर हैं। इसके लिए निवेशक को 14,991 रुपये का निवेश करना होगा। तो वहीं इसकी लिस्टिंग 24 सितंबर को होगी।

यह भी पढ़ें- https://shabdsanchi.com/ather-energy-ipo-date-keep-capital-ready-invest-shares-sold-much/ ATHER ENERGY IPO DATE: इनवेस्टमेंट करने को पूंजी रखे तैयार, इतने के बिकेंगे शेयर!

एसएमई बोर्ड आईपीओ (IPO LISTING)

अगले हफ्ते एसएमई बोर्ड के 5 आईपीओ (IPO LISTING) भी खुलेंगे। इनमें ओसेल डिवाइसेज, पेलाट्रो, पैरामाउंट स्पेशलिटी फोर्जिंग्स, बाइकवो ग्रीनटेक और एसडी रिटेल लोगो शामिल हैं। इनमें लॉट बुक करने के लिए निवेशकों को 1.18 लाख रुपये से 1.31 लाख रुपये के बीच की रकम निवेश करनी होगी।

ये आईपीओ सूचीबद्ध (IPO LISTING) होंगे

अगले हफ्ते 14 आईपीओ (IPO LISTING) की लिस्टिंग होगी। इनमें 4 मुख्य बोर्ड आईपीओ बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टॉलिन्स टायर्स, पीएन गाडगिल ज्वैलर्स और क्रॉस शामिल हैं। एसएमई सेक्टर में 10 आईपीओ की लिस्टिंग होगी। इनमें एक्सेलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग, ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज, एसपीपी पॉलिमर्स, गजानंद इंटरनेशनल, शेयर समाधान आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *