कोलकाता। आईपीएल का शानदार आगाज 22 मार्च को हो गया है। इसके उद्रघाटन में फिल्मी सितारों की महफिल भी सजी रही है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहली प्रस्तुति श्रेया घोषाल ने दी। उन्होंने भूल भुलैया फिल्म का पहला गाना गाया। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने डांस किया। पंजाबी सिंगर करण औजला ने भी प्रस्तुती दी है। अरिजीत सिंह, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन जैसे बॉलीबुड के दिग्गज यहा पहुचे है। इस कार्यक्रम का होस्ट एक्टर शाहरूख खान किए है।
केकेआर और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला
आईपीएल के उद्रघाटन का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है। पिछली बार की तरह इस सीजन में भी आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही। इन टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले भारत के ही 13 वेन्यू पर होंगे।
क्या है आईपीएल
इंडियन प्रीमियर लीग यानि की आईपीएल भारत में एक पेशेवर ट्वेन्टी ट्वेन्टी क्रिकेट लीग है, भारतीय शहरों वा राज्यो का प्रतिनिटीमो करने वाली टीमो मे भारतीय टीम के, घरेलू टीम के और अंतररास्ट्रियो टीमो के खिलाडी भाग लेते है। आईपीएल को लेकर देश भर में क्रिकेट और फिल्म प्रेमियों को इंतजार रहता है। क्योकि इस खेल में क्रिकेट के साथ ही बॉलीबुड की भी एन्ट्री रहती है।