आईपीएल फीवर के बीच मैदान से एक डिप्रेसिंग वीडियो सामने आया है. जिसमे लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका टीम के कप्तान केएल राहुल को डाँटते-फटकारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस राहुल को LSG टीम ही छोड़ देने की सलाह देने लगे हैं. फैंस का कहना है कि चाहे कोई किसी का भी मालिक हो उसे इंडियन टीम के एक प्लेयर के साथ भरे मैदान में इस तरीके से बात नहीं करनी चाहिए थी.
8 मई को लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदरबाद के बीच मैच हुआ. SRH ने LSG को 10 विकट से हरा दिया। हैदराबाद ने 166 रन के टारगेट को 10 ओवर के अंदर ही निपटा दिया। ये मैच एकतरफा रहा, राहुल की कप्तानी में LSG को करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच हारने के बाद जब केएल राहुल पॅवेलियन की तरफ आए तो LSG के मालिक संजीव गोयनका से कुछ बात करने के लिए रुके। इसका वीडियो भी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया. कप्तान और मालिक के बीच जो बात हुई वो सुनाई तो नहीं दी लेकिन जो दिखाई दिया वो देख फैंस भड़क गए. इस वीडियो में साफ़ पता चल रहा है की संजीव केएल राहुल पर भड़के हुए हैं, जब राहुल उन्हें जवाब देने की कोशिश करते हैं तो वे और चीड़ जाते हैं.
गोयनका केएल राहुल से चिढ़े तो फैंस भी भयंकर खिसिया गए. सोशल मीडिया में संजीव गोयनका के बर्ताव को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगीं। किसी ने कहा इन्हे अपने पैसों का घमंड है, तो किसी ने कहा कि जो भी हो ये सब बातें कम से कम मैदान में तो नहीं होनी चाहिए थी. यहाँ तक की कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर्स ने भी कहा कि ये सब बंद कमरे में होना चहिये था. फैंस गोयनका के इस बर्ताव को शर्मनाक बता रहे हैं और राहुल को फुल सपोर्ट दे रहे हैं.
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब गोयनका को लेकर फैंस लानतों की बरसात कर रहे हैं. 2016 में जब CSK पर बैन लगा था तब धोनी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान बने थे. इस सीजन में टीम ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया तो गोयनका ने धोनी को कप्तानी से ही हटा दिया था. और इसके बाद धोनी फैंस ने फ्रैंचाइज़ी ऑनर की खूब मजामत की थी.
फ़िलहाल फैंस को के एल राहुल के लिए बुरा लग रहा है. उन्हें ये बाद बर्दाश्त नहीं हो रही है कि कोई बिजनेसमैन इंडियन टीम के खिलाडी के साथ ऐसे बात तो नहीं कर सकता।
खैर गोयनका के बारे में बताएं तो वे RPSG ग्रुप के मालिक हैं जिनका नेटवर्थ 36 हजार करोड़ के करीब है. गोयनका ने 2021 में आईपीएल की सबसे महंगी टीम LSG को 7090 करोड़ में खरीदा था. फिर भी फैंस का कहना है चाहे जितना अमीर आदमी हो, अन्ना को कुछ नहीं बोलने का.