IPL Shahrukh Khan Team: IPL और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का रिश्ता कुछ ऐसा है जैसे बॉलीवुड में मसाला फिल्मों का—जहां हर बार एक नया ट्विस्ट देखने को मिलता है! और जब टीम का मालिक खुद किंग खान हो, तो फिल्मी तड़का तो लाजमी है। लेकिन इस बार मामला सिर्फ फिल्मी नहीं, सुपरफिल्मी हो चुका है! पिछले साल जिस कप्तान और कोच ने KKR (Ipl Shahrukh Khan team)को चैंपियन बनाया था, इस बार वही दोनों नदारद हैं! ऐसे में फैंस का शाहरुख खान से यह सवाल पूछना तो बनता है—”भाई, इस बार ट्रॉफी कैसे आएगी?”

श्रेयस अय्यर को कैसे गंवा दिया
ड्रामा की शुरुआत IPL ऑक्शन से हुई, जब श्रेयस ने खुद को और वेंकटेश अय्यर को मैनेजमेंट ने रिटेन नहीं किया। मैनेजमेंट को भरोसा था कि नीलामी में वो इन दोनों को आसानी से वापस खरीद लेंगे। लेकिन असली झटका तब लगा जब श्रेयस अय्यर की बिडिंग वॉर में पंजाब किंग्स (punjab kings IPL)ने मास्टरस्ट्रोक खेल दिया!
KKR ने सोचा था कि उनके पास श्रेयस को दोबारा टीम में लाने का मौका रहेगा, लेकिन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा (preity zinta IPL) ने अलग ही गेम खेला। उनके पास 110 करोड़ का बजट था, और उन्होंने श्रेयस को 26.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया। उधर KKR के पास सिर्फ 51 करोड़ थे,
जिसमें से 23.75 करोड़ खर्च करके उन्हें वेंकटेश अय्यर को वापस लाना पड़ा। श्रेयस खुद भी नाराज हैं! हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा—”KKR ने मुझे वो सम्मान नहीं दिया, जिसके मैं हकदार था!” अब सवाल उठता है कि जो कप्तान टीम को ट्रॉफी दिलाए, उसे इतनी आसानी से कैसे बाहर जाने दिया गया?
और पढ़ें: Chaitra Navratri Muhurt Aur Puja Vidhi: चैत्र नवरात्रि 2025 तिथि, कलश स्थापना, शुभ मुहूर्त
गंभीर की विदाई—KKR को दूसरा बड़ा झटका!
श्रेयस के बाद KKR को दूसरा बड़ा झटका गौतम गंभीर के रूप में लगा! गंभीर, जिन्होंने कप्तान रहते हुए KKR को दो ट्रॉफियां दिलाईं और पिछले सीजन कोच बनकर फिर से टीम को चैंपियन बना दिया, अब टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं। यानी KKR का मास्टरमाइंड ही अब उनके साथ नहीं है!
KKR ने ब्रावो को अपना मेंटर बनाया है, जबकि अजिंक्य रहाणे को नया कप्तान और वेंकटेश अय्यर को वाइस-कप्तान बनाया गया है। टीम का कोर स्ट्रक्चर अभी भी दमदार है—सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी टीम में बने हुए हैं।
कैसे बचाएगी खिताब KKR
KKR की टीम अब भी बहुत तगड़ी है लेकिन असली सवाल ये है कि श्रेयस और गंभीर के बिना KKR ट्रॉफी के सपने को पूरा कर पाएगी या फिर ये सीजन उनके लिए एक बुरा सपना बनकर रह जाएगा? अब जो भी हो क्रिकेट फैंस को अब बस इंतजार रहेगा KKR के हर मैच का, जो किसी मसालेदार बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर से कम नहीं होगा—एक्शन, ड्रामा, इमोशन और सस्पेंस से भरपूर!