Site icon SHABD SANCHI

IPL Schedule 2024: आईपीएल के 21 मैचों का शेड्यूल जारी! भारत में ही होगा पूरा मैच

IPL Schedule 2024: क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का शेड्यूल 22 फरवरी, 2024 को जारी हो गया है. जिसमें पता चला है कि पहली मैच में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super kings) की टीम होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च, 2024 को खेलने वाली है. बता दें कि चेन्नई के अपोजिट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम होने वाली है. हालांकि, फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल (Tata IPL Schedule 2024) जारी किया गया है. सीएसके फैंस के लिए खास बात ये है कि चेन्नई सुपरकिंग्स रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के सीजन का पहला मैच खेलने वाली है. टीम ने इससे पहले साल 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में ओपनिंग मैच खेल चुकी है।

IPL Schedule 2024 Out: बात करें अगर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तो टीम अपने पहले दो मैच विशाखापत्तनम में खेलने वाली है. दरअसल, महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) का फाइनल मैच दिल्ली में खेला जाएगा। ऐसे में फील्ड को आईपीएल के लिए तैयार करने में समय लग सकता है. जिसकी लिए दिल्ली के पहले दो मैच विशाखापत्तन में होंगे। बता दें कि आगामी चुनावों के कारण आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. हालांकि, इस समय सिर्फ 17 दिनों का शेड्यूल (Tata IPL Schedule ) ही सामने आया है. वहीं, बाकी के मैच का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की डेट की घोषणा के बाद जारी किया जाएगा।

आईपीएल के 21 मैचों का शेड्यूल (IPL Schedule Of 21 Match)

मैचतारीखटीमेंजगह
122 मार्चCSK vs RCBचेन्नई
223 मार्चPBKS vs DCमोहाली
323 मार्चKKR vs SRHकोलकाता
424 मार्चRR vs LSGजयपुर
524 मार्चGT vs MIअहमदाबाद
625 मार्चRCB vs PBKSबेंगलुरु
726 मार्चCSK vs GTचेन्नई
827 मार्चSRH vs MIहैदराबाद
928 मार्चRR vs DC जयपुर
1029 मार्चRCB vs KKRबेंगलुरु
1130 मार्चLSG vs PBKSलखनऊ
1231 मार्चGT vs SRHअहमदाबाद
1331 मार्चDC vs CSKविशाखापत्तनम
141 अप्रैलMI vs RRमुंबई
152 अप्रैलRCB vs LSGबेंगलुरु
163 अप्रैलDC vs KKRविशाखापत्तनम
174 अप्रैलGT vs PBKSअहमदाबाद
185 अप्रैलSRH vs CSKहैदराबाद
196 अप्रैलRR vs RCBजयपुर
207 अप्रैलMI vs DCमुंबई
217 अप्रैलLSG vs GTलखनऊ

भारत में ही होगा पूरा आईपीएल टूर्नामेंट

आईपीएल फैंस को बता दें कि ‘आईपीएल 2024 के पुरे टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होगा। जिसकी जानकारी आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने दी है. उन्होंने कहा कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा।’

Exit mobile version