IPL Match Fees: आईपीएल में खिलाड़ियों को हर मैच के कितने पैसे मिलते हैं

IPL Players Per Match Fees/ How Much Money IPL Players Gets Per Match: 22 मार्च से Indian Premiere League 2025 शुरू होने वला है. इस बार का IPL 2025 अलग है क्योंकी आईपीएल में नए नियम (IPL New Rules) जोड़े गए हैं. साथ ही इस बार के सीजन से आईपीएल के खिलाडियों को मैच फीस (IPL Players Match Fee) भी मिलेगी।

आईपीएल के नए नियम IPL New Rules जानने के लिए क्लिक करें

आईपीएल खिलाडियों की मैच फीस

How much money IPL players earn per match: 17 साल के इतिहास में पहली बार आईपीएल के खिलाडियों को मैच फीस (IPL Match Fees) मिलने जा रही है. प्लेयर्स को पहले ही अपनी फ्रैंचाइज़ी टीम से पैसे छाप चुके हैं लेकिन उन्हें मैच खेलने के पैसे अब अलग से भी मिलने वाले हैं. न सिर्फ भारत के खिलाडियों को बल्कि विदेशी प्लेयर्स को भी आईपीएल मैच फीस पे की जाएगी। मतलब ये है कि चाहे धोनी खेलें या पैट कमिंस, पंत खेलें या कुलदीप सेन सबको बराबर मैच फीस मिलेगी।

आईपीएल के खिलाडियों हर मैच के कितने पैसे मिलेंगे

IPL Players Fee Per Match: ये मैच फीस तभी मिलेगी जब वो खिलाडी प्लेयिंग 11 में शामिल होगा। हर खिलाडी को एक मैच खेलने पर 7.50 लाख रुपए मिलेंगे यानी अगर कोई खिलाडी 14 मैच खेलता है तो उसकी कमाई 1.05 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह पहली बार हो रहा है और प्लेयर को जो फ्रैंचाइज़ी ने जो पैसे दिए हैं वो तो है ही.

जैसे MI ने रॉबिन मिंज को 65 लाख रुपए में खरीदा है। एक मैच खेलने के लिए 7.50 लाख रुपए मिलेंगे, अगर वे 14 मैच खेलते हैं तो मैच फीस से उनकी कमाई 1.05 करोड़ रुपए हो जाएगी। यानी एक सीजन के लिए उन्हें 1.70 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *