IPL New Rules: आईपीएल 2025 के नए नियम दर्शकों को भी जानना जरूरी है

Indian Premiere League New Rules 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के नए नियम (IPL 2025 New Rules) जारी हुए हैं. मैदान ने New IPL Rules को प्लेयर्स तो फॉलो करेंगे ही साथ ही दर्शकों को भी नए आईपीएल नियम मालूम होने चाहिए ताकि मैच देखते वक़्त (IPL Match Timing) आप बिल्लिया न जाएं की अरे ऐसे कैसे हो गया?

बॉलर्स बॉल में लार का इस्तेमाल कर सकते हैं

Bowlers Can Use Saliva In IPL: कोविड के समय ICC ने बॉलर्स पर बॉल में अपनी लार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन IPL, ICC की बपौती तो है नहीं इसी लिए BCCI ने गेंदबाज़ों को बॉल में अपनी लार लगाने की इजाजत देदी है.

आईपीएल में किस गेंद का इस्तेमाल होगा

Which ball Is used in the IPL 2025: इस बार आईपीएल में तीन तरह की गेंदों (3 Types Of Balls In IPL) इस्तेमाल होगा। अबतक एक ही तरह की गेंद इस्तेमाल में ली जाती थी. मगर IPL 2025 New Rule के अनुसार रात में होने वाले आईपीएल मैच में दूसरी इनिंग में दो बॉल का इस्तेमाल किया जा सकता है, नियम के अनुसार 11वें ओवर के बाद, एम्पायर की तरफ से बॉल बदली जा सकती है. फील्डिंग टीम भी बॉल बदलने की मांग कर सकती है. लेकिन डिसीजन एम्पायर का ही होगा।

स्लो ओवर रेट से बैन नहीं लगेगा

No Slow Over Rate Ban In IPL 2025: आईपीएल में अगर गेंदबाज़ समय से स्लो बॉलिंग डिलेवरी करता है तो कप्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. सीधा अगले मैच में बैन ही कर दिया जाता है. लेकिन इसमें अब बदलाव किया गया है. अब कप्तान पर स्लो ओवर रेट के चलते बैन नहीं लगेगा बल्कि मैच फीस पर जुर्माना लगेगा और एक डिमेरिट पॉइंट दिया जाएगा।

IPL Level 1 Offence में 25 से 75 प्रतिशत तक मैच फीस काट ली जाएगी और एक डिमेरिट पॉइंट दिया जाएगा जो अगले तीन सीजन तक काउंट होगा।

IPL Level 2 Offence में 4 डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे जिसमे मैच रेफरी जुर्माना लगाएगा जो 100 फीसदी मैच हो सकता है. ये डिमेरिट पॉइंट भविष्य में होने वाले मैच में बैन का कारण बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *