Site iconSite icon SHABD SANCHI

IPL Final : KKR ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में SRH को हराकर तीसरी बार जीता आईपीएल खिताब

IPL Final : KKR ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में SRH को हराकर तीसरी बार जीता आईपीएल खिताबIPL Final : KKR ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में SRH को हराकर तीसरी बार जीता आईपीएल खिताब

IPL Final : KKR ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में SRH को हराकर तीसरी बार जीता आईपीएल खिताब

IPL 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीत लिया है। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में KKR के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए SRH को 113 रन पर ऑलआउट कर दिया। जिसकी वजह से KKR के लिए ये मुकाबला बेहद आसान हो गया और टीम ने तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया।

स्टार्क की अगुवाई में गेंदबाजों ने डाला बड़ा अंतर

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए और उन्होंने मैच का टोन सेट कर दिया। अपने पहले ही ओवर में स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं दूसरे ओवर में वैभव अरोरा ने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड को डक पर वापस भेजकर KKR को शानदार शुरुआत दिला दी। वहीं स्टार्क ने राहुल त्रिपाठी को आउट करके SRH का स्कोर 23 रन पर 3 विकेट कर दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

SRH ने छठे ओवर में वापसी करने की कोशिश की और अरोरा के एक ओवर में 17 रन लिए। लेकिन चीजें इतनी खराब हो चुकी थीं कि एक ओवर उसकी भरपाई नहीं कर पाया। साथ ही स्टार्क और अरोरा के बाद जो भी गेंदबाज गेंदबाजी करने आया उसने हैदराबाद को झटके ही दिए। जिससे हैदराबाद पूरे मैच में उबर नहीं पाया। बीच के ओवरों में पैट कमिंस की टीम ने 50 रन बनाए और इस दौरान उन्हें 4 झटके लगे। नितीश कुमार ने एक चौका और एक छक्का लगाकार उम्मीद जगाई थी। लेकिन नितीश के आउट होते ही एक के बाद एक विकेट गिरे और SRH बैकफुट पर आ गई।

आंद्रे रसेल ने पहली ही गेंद पर एडेन मार्कराम को शॉर्ट गेंद पर कैच करा दिया। जबकि वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ओवर में विकेट चटकाया और शॉर्ट फाइन लेग पर शाहबाज अहमद को कैच करा दिया। SRH को अब्दुल समद को बैटिंग इम्पैक्ट सब बनाने पर मजबूर होना पड़ा, लेकिन वह भी रसेल का शिकार हो गए। वहीं राना ने खतरनाक हेनरिक क्लासेन को आउट करके एसआरएच की बची उम्मीदों पर ताला लगा दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी

फाइनल में सुनील नरेन का बल्ला खमोश रहा, लेकिन वेंकटेश अय्यर के जोरदार प्रदर्शन ने KKR के लिए मैच को एकतरफा बना दिया। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ एक चौका और लगातार छक्का जड़ा और फिर टी नटराजन के एक ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया। केकेआर ने तेज गति से रन बनाना अंत तक जारी रखा।

अय्यर ने 24 गेंदों में अर्धशतक बनाया, जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज़ के सात 91 रन की साझेदारी करके KKR की जीत सुनिश्चित की।

संक्षिप्त स्कोर: सनराइजर्स हैदराबाद 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट (पैट कमिंस 24; आंद्रे रसेल 3-19, मिचेल स्टार्क 2-14) कोलकाता नाइट राइडर्स से 10.3 ओवर में 114/2 (वेंकटेश अय्यर 52*) 8 विकेट से KKR ने जीता मुकाबला।

ये भी पढ़ेंः 2024 में विश्व के 22 सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल

Exit mobile version