IPL AUCTION: अनकैप्ड खिलाड़ियों पर पैसों की बौछार की जानिए वजह!

फ्रेंचाइसियों ने (IPL AUCTION) देश के खिलाड़ियों के साथ ही विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए भी जमकर पैसा लुटाया है,,,,,

आईपीएल के ऑक्सन (IPL AUCTION) में फ्रेंचाइसियों ने अपनी तिजोरी खोल दी है। खासकर यंग क्रिकेटरों के लिए इस बार का ऑक्सन बढ़िया साबित हुआ है। फ्रेंचाइसियों ने (IPL AUCTION) देश के खिलाड़ियों के साथ ही विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए भी जमकर पैसा लुटाया गया है। आज हम ऐसे ही दो खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपनी नेशनल टीम की कैप तो नहीं पहनी है मगर उनको आईपीएल के ऑक्सन में काफी अच्छी राशि में खरीदा गया है।

ईशान लंका प्रीमियर लीग के हीरो

श्रीलंका के तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा (ESHAN MALINGA) को 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद (SHR) ने चुना है। ₹30 लाख के आधार मूल्य के साथ प्रवेश करने वाले मलिंगा को ऑरेंज आर्मी के साथ ₹1.20 करोड़ का सौदा मिला। गौरतलब है कि ईशान लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स के लिए खेल चुके हैं। वह महानतम गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा की तरह चमकना चाहेंगे।

IPL AUCTION में चमकी किस्मत

जैसा कि बताया गया है कि ईशान मलिंगा (ESHAN MALINGA) ने एलपीएल में जाफना किंग्स के लिए प्रदर्शन किया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, वह हाल ही में श्रीलंका ए कार्यक्रम (IPL AUCTION) का भी हिस्सा रहे हैं। वह हाल ही में नई गेंद लेकर इमर्जिंग टी20 एशिया कप में एसएल ए के लिए चमके। विशेष रूप से, मलिंगा ने इस साल ऑलराउंडर चामिंडु विक्रमसिंघे के साथ चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन में भी प्रशिक्षण लिया।

IPL AUCTION में RCB का दांव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2025 आईपीएल खिलाड़ी नीलामी (IPL AUCTION) में खिलाड़ियों को सोच-समझकर खरीदने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद 83 करोड़ रुपये के पर्स के साथ नीलामी में उतरे। आरसीबी ने पिछले संस्करण की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर को अपनी टीम में शामिल किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को खरीदा था।

SUYASH SHARMA की चमकी किस्मत

अब आरसीबी ने केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले मिस्ट्री स्पिनर सुयश शर्मा (SUYASH SHARMA) को भी अपनी टीम में शामिल कर लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले लेग स्पिनर सुयश शर्मा को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने गेंदबाजी विभाग को और मजबूत किया है। इसके अलावा आरसीबी ने नीलामी में फिल साल्ट को 11.50 करोड़ रुपये, जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपये और लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *