IPL Auction 2025: ऋषभ पंत बने आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी

RISHABH PANT

IPL Auction 2025: रविवार को IPL 2025 के लिए खिलाडियों की नीलामी शुरू हुई, जिसमें भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में चुने गए. ऐसा पहली बार हुआ जब किसी खिलाड़ी की बोली 25 करोड़ रुपए से ज्यादा लगी.

Most expensive player of IPL 2025: IPL 2025 की मेगा नीलामी में ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपए की बोली लगी. उन्हें लखनऊ सुपर जॉइंट्स (Lucknow Super Joints) ने खरीदा। बता दें कि आईपीएल के अब तक के इतिहास में ऋषभ (Rishabh Pant) सबसे महंगे खिलाडी साबित हुए हैं. बता दें कि ऋषभ का बेस प्राइस 2 करोड़ था. उनके लिए सबसे पहले लखनऊ ने बोली लगाई थी. इसके बाद आरसीबी ने भी बिड लगाई। लेकिन फिर वह पीछे हट गई. इसके बाद बिडिंग वॉर लखनऊ और हैदराबाद के बीच हुई. लेकिन अंतिम में बाजी लखनऊ ने ही मारी।

The most expensive player in IPL history: ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाडी बन गए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत साल 2016 में भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे पंत तब से चर्चा में हैं. वे अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत की अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी. पंत भी उस टीम का हिस्सा थे. यहीं से पंत ने सुर्खियां बटोरी। पंत का नाम आईपीएल नीलामी में आया तो उन्हें लेने के लिए कई फ्रेंचाइजियों में होड़ मच गई. दिल्ली कैपिटल ने उन्हें 1.90 करोड़ में ख़रीदा था.

ऋषभ पंत का बेस्ट आईपीएल प्रदर्शन

Rishabh Pant’s best performance in IPL: यदि पंत के आईपीएल में प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक कुल 111 मैच खेले हैं, जिनमें 35.31 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक रेट से कुल 3284 रन बनाए हैं। अभी तक के अपने आईपीएल करियर में पंत ने एक शतक और 18 अर्धशतक जमाए हैं। उनका सबसे अच्छा आईपीएल सीजन साल 2018 रहा। इस साल उन्होंने 684 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *