Madhav Tiwari Rewa/ Cricketer Madhav Tiwari Mauganj: मऊगंज जिले की हनुमना तहसील के अंतर्गत आने वाले बावनगढ़ ग्राम के निवासी 21 वर्षीय क्रिकेटर माधव तिवारी (Madhav Tiwari Delhi Capitals) ने अपनी प्रतिभा से एक बार फिर नाम रोशन किया है। हाल ही में संपन्न हुए IPL 2026 मिनी ऑक्शन (16 दिसंबर 2025, अबू धाबी) में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 40 लाख (Madhav Tiwari Retain By Delhi Capitals)रुपये में रिटेन किया है। इससे पहले IPL 2025 में भी माधव ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेब्यू किया था, जहां उनकी ऑलराउंड क्षमता ने टीम मैनेजमेंट का ध्यान खींचा। 30 लाख की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन के लिए रजिस्टर करने वाले माधव को दिल्ली कैपिटल्स ने 40 लाख में अपनी टीम में शामिल किया, जहां वे बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं (Madhav Tiwari IPL 2026)।
माधव तिवारी ने अपनी शुरुआती क्रिकेट यात्रा में कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। वे इंदौर डिवीजन अंडर-15 और अंडर-18 टीम के सदस्य रह चुके हैं। अंडर-18 में कप्तानी करते हुए उन्होंने दोहरा शतक जड़कर इंदौर डिवीजन टीम को विजेता बनाया, जो उनके बल्लेबाजी कौशल का प्रमाण है (U-18 Cricket Success)। इसके अलावा, 2021-22 में अंडर-19 मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए, उन्होंने सीनियर डिवीजन एमके भाया ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, जो उनकी तेज गेंदबाजी की काबिलियत को दर्शाता है (MP Cricket Talent)।
परिवार का गर्व और प्रेरणा
माधव के पिता अवधेश तिवारी, जो बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी हैं, ने बताया कि उनका बेटा 8 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहा है। 12 साल की उम्र में उनकी लगन देखकर उन्हें एके सीए क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलाया गया। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान में केरल क्रिकेट टीम के कोच अभय खुरासिया ने माधव को क्रिकेट की बारीकियाँ सिखाईं (Cricket Coaching India)। पिता ने कहा, “25 नवंबर 2025 को ऑक्शन के दौरान मेरी पत्नी कोमल तिवारी टीवी देख रही थीं, लेकिन उन्हें ऑक्शन की जानकारी नहीं थी। चयन की खबर मिलने पर उन्होंने फोन किया, और मैं भागकर घर आया। मोहल्ले वालों ने मिठाइयाँ खिलाकर खुशी जताई, तभी भरोसा हुआ।” अवधेश तिवारी का मानना है कि बेटे की प्रतिभा ने ही उसे यह मुकाम दिलाया
शिक्षा और कोचिंग
माधव तिवारी दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदौर के छात्र हैं, जहां स्पोर्ट्स मैनेजर सुमित रिचारिया और स्कूल कोच कपिल सेडगे ने उनकी प्रतिभा को निखारा। वे इंदौर डिवीजन के अंडर-15, अंडर-18, और अंडर-23 टीमों में चयनित हो चुके हैं। वर्तमान में वे नागपुर में ट्रेनिंग कर रहे हैं, जो उनके करियर को और मजबूती दे रहा है.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

