मुलनपुर में खेले गए इस मैच (IPL 2025) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2025 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। टीम (IPL 2025) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 18 रनों से हराया। पंजाब को सीजन में तीसरी जीत मिली है।
यह भी पढ़ें- DONALD TRUMP की कल धमकी आज खुला एलान, चीन पर टैरिफ लगाने की पुष्टि!
पंजाब ने जीता टॉस
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 22वां मुकाबला मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच चंडीगढ़ के मुलनपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 में भी कोई बदलाव नहीं हुआ।
जीत की पटरी पर लौटी पंजाब
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 18 रनों से हराकर जीत की पटरी पर वापसी की। वहीं, चेन्नई ने लगातार चौथा मैच गंवा दिया। मंगलवार को मुलनपुर में खेले गए इस मैच (IPL 2025) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जवाब में सीएसके निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी। उनके लिए डेवोन कॉनवे ने अर्धशतकीय पारी खेली। पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए जबकि यश ठाकुर और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला।
IPL 2025 में बल्लेबाजों का कहर
मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को 220 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम (IPL 2025) 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। डेवोन कॉनवे 49 गेंदों पर 69 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। एमएस धोनी ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए। लॉकी फर्ग्यूसन को 2 विकेट मिले। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। पंजाब के लिए प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों पर 103 रन बनाए। उन्होंने 39 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। प्रियांश के अलावा शशांक सिंह 52 और मार्को जेनसन 34 रन बनाकर नाबाद रहे। खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले।