Site icon SHABD SANCHI

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को, 25 मई को समापन, शेड्यूल जारी

आईपीएल 2025। क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। जहां गर्मी का आगाज शुरू हो गया है वही आईपीएल 2025 का शेडयूल भी जारी हो गया है। खेल प्रेमी 22 मार्च से आईपीएल क्रिकेट का आनन्द उठा सकेगे। जो शेडयूल जारी किया गया है उसके तहत 22 मार्च से 25 मई तक आईपीएल के खेल होगे और इस बीच 74 मैच खेले जाएगें।
पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चौलेंजर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में होना निश्चित किया गया है। खास बात यह है कि फाइन मुकाबला भी 25 मई को ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा, जबकि क्वालिफायर-1, 20 मई को हैदराबाद में, एलिमिनेटर 21 मई को हैदराबाद में, क्वालिफायर-2, 23 मई को कोलकाता मे खेला जाएगा।
खेले जाएगें 74 मैच
आईपीएल 2025 में कुल 74 मैच खेले जाएगें। जिसमें से 65 दिनों तक लीग के मैच होगें। पूरे मैच में 12 डबल हेडर खेले जाएगें। इस प्रतियोगिता में कुल 13 स्थानों में मैच होगे। पहले मैच की शुरुआत दोपहर 03.30 बजे होगी और दूसरा मैच शाम 07.30 बजे से शुरू होगा। इससे फैंस को और भी ज्यादा क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा।

Exit mobile version